Trisha Krishnan Love Affairs: Ponniyin Selvan-2 फेम साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इंडस्ट्री की नामचीन अभिनेत्रियों में से एक है। तृषा कृष्णन ने तमिल और तेलुगू फिल्मों के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। हालांकि इसके अलावा में बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में वह नजर आ चुकी है। तृषा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म जोड़ी से की थी, इस दौरान वह साइड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई। साल 2002 में पहली बार लीड एक्ट्रेस के तौर ‘मौसम पेसियाधे’ में काम किया और छा गई। इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ एक्टर सूर्य लीड रोल में नजर आए। इसके बाद उन्होंने बैक-टू-बैक अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। बेहद कम समय में तृषा कृष्णन की खूबसूरती का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा। ऐसे में त्रिशा कृष्णन कामयाबी का आसमान को छूने लगी, लेकिन इसी के साथ विवाद से भी उनका नाता जुड़ता गया।
जब राणा दुग्गुबाती संग लीक हुई प्राइवेट तस्वीरें
साउथ की फेमस एक्ट्रेस बनने के साथ ही तृषा कृष्णन का नाम हर दिन विवादों में घिरने लगा। एक्ट्रेस को एक के बाद एक कई विवादों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान सबसे बड़ा विवाद वो रहा जब बाहुबली फिल्म एक्टर राणा दग्गुबाती के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आई। इतना ही नहीं दोनों की प्राइवेट तस्वीरें भी लीक हो गई। इस विवाद ने तृषा का पूरा करियर तबाह कर कर रख दिया।
धनुष-एश्वर्या का रिश्ता टूटने की बनी वजह
तृषा के करियर में विवादों का नाता यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद एक्ट्रेस की सुपरस्टार धनुष के साथ बेड पर लेटे कई प्राइवेट तस्वीर लीक हो गई। इस तस्वीरें लीक होने के बाद रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की जिंदगी में भूचाल आ गया। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह से ऐश्वर्या और धनुष के बीच विवाद बढ़ने लगा और बात तलाक तक पहुंच गई।

तब थलपति के कारण टूट गई सगाई
दो बार दिल टूटने के बाद भी विवादों से नाता खत्म नहीं हुआ। इसके बाद एक्ट्रेस का नाम साउथ के सुपरस्टार थलपती विजय के साथ जुड़ा। हालांकि जब दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हुए उस समय तृषा कृष्णन सगाई कर चुकी थी। उन्होंने Varun Manian से सगाई कर ली थी, लेकिन थलपति विजय के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण यह सगाई भी टूट गई।
बात तृषा कृष्णन के कैरियर की करें तो बता दें कि इन सभी विवादों के बाद तृषा के करियर में कई बार ब्रेक लगा, लेकिन इसके बावजूद भी उनके कमाई के सोर्स नहीं रुके और यहीं वजह है कि एक्टेरस कई करोड़ की मालकिन है। बता दे तृषा दक्षिण भारत के लिए PETA की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं।