Tuesday, March 21, 2023
spot_img

Toyota की 8 Seater कार है सबसे बेस्ट, सिर्फ ₹50000 में करें बुक, जाने क्या है फीचर-माइलेज

Toyota Innova Crysta Diesel: अगर आपका परिवार भी बड़ा है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में एक बार फिर से 7/8 सीटर कार की वापसी हो रही है। ग्राहक काफी लंबे समय से इस कार का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में बता दें कि इसकी बुकिंग एक बार फिर से शुरू हो गई है। टोयोटा कंपनी ने अपने इनोवा क्रिस्टा के डीजल वैरीअंट को एक बार फिर से मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है। कंपनी की कार सिर्फ डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि इस टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल कार को आप सिर्फ ₹50000 में बुक कर सकते हैं।

whatsapp

चार ट्रिम्स में मार्केट में होगी टोयाटा की  सीटर कार

बता दे यह कार 4 ट्रिम्स G, Gx, Vx, और Zx में बेची जाएगी। इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही मार्केट में पहले से मौजूद कई 7 सीटर कारों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। कुछ महीने पहले ही बंद हुई इसकी बुकिंग के बाद यह देखा गया कि इनोवा क्रिस्टा डीजल की डिमांड काफी ज्यादा है। इसके बाद इनोवा कंपनी ने Innova Hycross नाम से पेट्रोल+हाइब्रिड ऑप्शन वाली अपनी नयी एमपीवी को पेश करने का फैसला कर लिया। ऐसे में अब कंपनी अपनी अस कार को डीजल वेरिएंट के साथ फिर से लॉन्च करने वाली है।

Toyota Innova Crysta Diesel

Toyota Innova Crysta Diesel कार का इंजन और पावर कैसा होगा

बता दे कि इनोवा कार के क्रिस्टा को हाइक्रॉस के किफायती ऑप्शन के तौर पर लाया जा रहा है। खास बात ये है कि इसमें पहले की तरह 2.4-लीटर डीजल का इंजन आपको मिल रहा है। साथ ही इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है। बात इसके इंजन की पावर की करे तो बता दे कि इसका पहले वाला इंजन 150PS और 343Nm पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम था, वहीं अब इसका नया वेरियंद अपडेटेड मॉडल के साथ कुछ बदलाव के साथ आ सकता है।

whatsapp-group

Toyota Innova Crysta Diesel के फीचर्स

वहीं बात इसके फीचर की करे तो बता दे कि इनोवा क्रिस्टा हाईक्रॉस कार की तरह ही Toyota Innova Crysta Diesel में एक नया फ्रंट एंड मिल रहा है। इसके फीचर्स की लिस्ट में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ-साथ रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है। इसके साथ ही कार में कई नए सेफ्टी फीचर भी मिल रहा है, जिसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ-साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे दमदार फीचर भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 20 लाख रुपए तक हो सकती है।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles