Manisha Rani And Tony Kakkar Video Viral: बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आई बिहार की मनीषा रानी इन दोनों लगातार लाइन लाइट में बनी हुई है। दरअसल जहां शो में मनीषा रानी के लटकों-झटकों ने एलविश यादव को घायल किया, तो वहीं अब उनका नाम नेहा कक्कड़ के भाई बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कर के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल जब टोनी कक्कड़ शो में बतौर गेस्ट नजर आए थे, इस दौरान मनीषा रानी ने उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद सिंगर ने भी उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो में काम करने का ऑफर ऑन द स्पॉट दे दिया था।
क्या चल रहा है मनीषा और टोनी कक्कर के बीच?
वही बिग बॉस ओटीटी रियलिटी शो में मनीषा और टोनी कक्कड़ की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई। वही हाल ही में मनीषा रानी को टोनी कक्कड़ के साथ एक कैफे से निकलते हुए स्पॉट किया गया है। इसी के साथ दोनों के लव-अफेयर्स के चर्चे शुरू हो गए हैं। वायरल वीडियो में मनीषा ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्राउन पेंट में नजर आ रही है। वही इस दौरान टोनी कक्कड़ ने कैजुअल आउटफिट पहने हैं।
मनीषा रानी और टोनी कक्कर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई दोनों की लव केमिस्ट्री को लेकर चर्चा कर रहा है। वही इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ यूज़र ने कहा है कि- टोनी मनीषा के साथ नई म्यूजिक वीडियो तैयार करने जा रहे हैं, तो वहीं कई लोग दोनों की चुटकी लेते भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- म्यूजिक वीडियो तो बहाना है, लोग #TonySha ट्रेंड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘देसी-देसी न बोल्या कर छोरी रे’ सिंगर राजू पंजाबी का निधन, सपना चौधरी से अपनी आवाज पर लगवाये थे ठुमके
इतना ही नहीं मनीषा को बिग बॉस में टोनी पर फिदा देख उनके जीजा रोहनप्रीत ने भी दोनों की चुटकी ली थी। इस दौरान रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए मनीषा को सोशल मीडिया पर भाभी तक बुला दिया था। ऐसे में अब दोनों के लव-अफेयर्स के शुरू हुए चर्चे यह म्यूजिक वीडियो तक ही सीमित रहते हैं या ये रिश्ता कोई नया रंग लाता है… यह बात तो कुछ समय बाद ही क्लियर होगी।