जन्मदिन: ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ का रोल कर प्रसिद्ध हुए पंकज धीर, सच मे लगा था बाण और गदा का प्रहार

बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित महाभारत में करण का किरदार निभाने वाले कलाकार पंकज धीर का जन्मदिन है । पंकज धीर ने मेरा सुहाग, सौगंध, सनम बेवफा, अशांत सड़क, बादशाह, मिस्टर बॉन्ड और इक्के पे इक्का जैसी फिल्मों में काम किया है।

पंकज धीर

सीरियल की बात करें तो पंकज धीर ने चंद्रकांता, हरिशचंद्र, युग, कानून, ससुराल सिमर का सहित कई फेमस सीरियल में काम किया है। लेकिन उनका सबसे प्रसिद्ध किरदार ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ का है। लेकिन क्या आपको पता है कि महाभारत की शूटिंग के दौरान कई हादसे भी हुए थे जिसमे पंकज धीर की जान पर भी बन गयी थी। आइये आपको बताते हैं महाभारत से जुड़ी यह घटना।

बाण लगने से हुए थे घायल

Pankaj Dheer AS Karn

जब महाभारत की शूटिंग हो रही थी तब युद्ध के लिए इस्तेमाल होने वाले अस्त्र-शस्त्र लोहे के थे। एक युद्ध के सीन के दौरान तीर सीधा पंकज धीर की आंखों के पास आकर लग गया था, जिससे पंकज बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद पंकज को सर्जरी करानी पड़ी थी।

चलते रथ से पड़ा था कूदना

पंकज धीर

एक सीन के दौरान पंकज रथ पर सवार थे और तेजी से दौड़ते हुए रथ के दो हिस्से हो गए थे और घोड़े भी निकल कर भाग गए थे। इसके बाद रथ खाई की तरफ जब बढ़ने लगा तब पंकज धीर को रथ से छलांग लगाकर अपनी जान बचानी पड़ी थी।

भीम से युद्ध करते वक़्त टूट गयी थी उंगलियां

mahbharat

एक सीन के दौरान भीम और कर्ण के बीच युद्ध हो रहा था। उस वक़्त सीन को रियल दिखाने के लिए भीम का किरदार निभा रहे प्रवीण कुमार ने पंकज धीर वास्तव में प्रहार कर दिया था, जिससे पंकज के हाथ की उंगलियां टूट गई थी और उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाना पड़ा था। जहां उनके हाथ में 10-12 टांके लगे।