एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इन सितारों ने छोड़ा था अपना घर, घरवालों से कर ली थी बगावत

हमारे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारें हैं जिन्होंने एक आउटसाइडर के रूप में बॉलीवुड में कदम रखा और दर्शकों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई। ये सब जानते हैं कि एक आउटसाइडर के लिए इंडस्ट्री में खुद को एक सफल कलाकार की तरह स्थापित करना बेहद मुश्किल है। लेकिन फिर भी इन लोगों ने कड़ी मेहनत की और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। वैसे तो एक इंसान को अपने सपने पूरे करने लिए बेहद संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन जब अगर इस संघर्ष की शुरुवात अपने ही घर से शुरू हो तो रास्ते और भी कठिन दिखाई देने पड़ते हैं।

घर छोड़कर भाग गए थे सितारें :-

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने अपने घर और परिवार के खिलाफ जाकर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया। भले ही आज उन सितारों के माता-पिता उनकी सफलता पर गर्व महसूस करते हो मगर एक वक्त वो भी था जब अपने सपनों को पूरा करने की कीमत इन सितारों को अपने घर को छोड़ कर चुकानी पड़ी थीं। तो चलिए आज हम आपको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों से रूबरू कराते हैं जिन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए अपने घर को भी छोड़ दिया था।

कंगना रनौत :-

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इन सितारों ने छोड़ा था अपना घर, कर ली थी घरवालों से बगावत

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत आज किसी पहचान की मोहताज नही। उन्होंने बॉलीवुड में बेहद संघर्ष करके सफलता की सीढ़ी चढ़ी है। वैसे तो कंगना ने बहुत बार अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उनके घर वाले ये नही चाहते थे कि वह अपना करियर फिल्मों में बनाये इसलिए उन्होंने 15 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। कंगना ने घर छोड़ते वक़्त ये तय कर लिया था कि वह बॉलीवुड में अपना नाम कमा कर ही रहेंगी।

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इन सितारों ने छोड़ा था अपना घर, कर ली थी घरवालों से बगावत

अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने अपने मुश्किल भरे दिनों को याद करते हुए बताया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड माफिया तक ने पकड़ लिया था। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नही मानी और कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की। बतादें कि कंगना को राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

whatsapp channel

google news

 

सोनू सूद :-

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इन सितारों ने छोड़ा था अपना घर, कर ली थी घरवालों से बगावत


कोरोना काल के बीच लोगों के लिए असली हीरो के रूप में उभर कर आये बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके माता पिता बिल्कुल नही चाहते थे कि वह अपना करियर फिल्मों में बनाये।

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इन सितारों ने छोड़ा था अपना घर, कर ली थी घरवालों से बगावत

लेकिन उन्होंने फिर भी फिल्मों में जाने के अपने सपनों को छोड़ा नही और मुम्बई नगरी की ओर निकल गए थे। सोनू ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘मैं डीलक्स एक्सप्रेस में सवार हो बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करने के लिए लुधियाना से मुंबई चल दिया था। लुधियाना स्टेशन पर फिल्म फेयर मैगजीन खरीद ली थी।’ भले ही सोनू सूद के परिवारवालों को उनका ये सपना उस वक़्त गलत लगा हो। मगर आज जिस तरह से लोग सोनू को प्यार करते हैं उससे उनका परिवार बेहद खुश हैं।

नसीरुद्दीन शाह :-

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इन सितारों ने छोड़ा था अपना घर, कर ली थी घरवालों से बगावत

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक नसीरुद्दीन शाह ने अपने हुनर का परचम देश से लेकर विदेश तक लहराया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नसीरुद्दीन ने भी महज 16 साल की उम्र में एक्टर बनने के लिए अपना घर छोड़ दिया था। जी हाँ, इस बात का खुलासा एक्टर ने अपने ऑटोबायोग्राफी में किया था। उन्होंने बुक के जरिये बताया कि वह केवल 16 साल की उम्र में अपने परिवार और घर को छोड़कर अभिनेता बनने निकले थे। हालांकि उनका वो फैसला बेहद सही साबित हुआ और आज उन्होंने पूरी दुनिया मे अपनी काबिलियत साबित की है।

मल्लिका शेरावत :-

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इन सितारों ने छोड़ा था अपना घर, कर ली थी घरवालों से बगावत


बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत वैसे तो काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। मगर एक वक्त था जब लोग उनके बोल्ड अंदाज को बेहद पसंद करते थे। अपने एक इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया था कि जब अपने माता पिता के सामने उन्होंने हीरोइन बनने की इच्छा जाहिर की तो घरवालों ने साफ मना कर दिया था। जिसके बाद वह बिना किसी को बताए अपने घर से भागकर मुंबई आ गई थीं।

हर्षवर्धन राणे :-

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इन सितारों ने छोड़ा था अपना घर, कर ली थी घरवालों से बगावत

फ़िल्म “सनम तेरी कसम” में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास बनाने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी अपने हीरो बनने के सपने को पूरा करने के लिए घर छोड़ दिया था। 16 साल की छोटी उम्र में हर्षवर्धन अपने सपनो के लिए घर छोड़कर मुम्बई आ गए थे। हालांकि एक्टर अपनी पहली फ़िल्म के बाद किसी और प्रोजेक्ट में नजर तो नही आये मगर जल्दी वह बड़े पर्दे पर वापिस दिखेंगे।

यश :-

एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इन सितारों ने छोड़ा था अपना घर, कर ली थी घरवालों से बगावत


फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 1 से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले ओर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले साउथ स्टार यश ने भी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए अपने घर को छोड़ दिया था। वैसे यश के माता-पिता उन्हें सरकारी अफसर बनता देखना चाहते थे। मगर एक्टर ने अपने मन में हीरो बनने की ठान ली थी और इसी सपने को पूरा करने के लिए यश ने सबकुछ छोड़ दिया और फिल्मों में आ गए।

Share on