‘Taarak Mehta…’ के ‘भिड़े मास्टर’ की असल पत्नी हैं बला की खूबसूरत, ‘माधवी भाभी’ को देती हैं टक्कर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Oolta Chshma) सीरियल 13 सालों से कॉमेडी की दुनिया में लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है। शो का हर किरदार लोगों को पसंद आता है और यही कारण है कि टेलीविजन की दुनिया से परे असल जिंदगी में भी शो के सभी किरदारों को लोग सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए फॉलो करते हैं। ऐसे में आज हम आपको शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े (Aatmaram Tukaram Bhide) का किरदार निभाने वाले मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) (Mandar Chandwadkar Wife) की असल पत्नी और उनकी निजी लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार पहलू के बारे में बताते हैं।

Mandar Chandwadka

 

तारक मेहता में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चांदवड़कर शो मे टीचर और सोसाइटी के एकमात्र सेक्रेटरी का किरदार निभाते है। उनकी पत्नी शो में अचार-पापड़ का बिजनेस करने वाली माधवी भिड़े यानी सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) के साथ उनकी जोड़ी और उनके कॉमेडियन अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं।

असल जिंदगी में लोगों को लगता है कि यह दोनों पति-पत्नी है, लेकिन ऐसा नहीं है। आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चांदवड़कर की रियल पत्नी का नाम स्नेहल चांदवड़कर (Snehal Chandwadkar) है। स्नेहल खूबसूरती के मामले में सोनालिका जोशी को फुल ऑन टक्कर देती है।

Image Credit- BCCL

मंदार चांदवड़कर ने स्नेहल से मराठी रीति रिवाज के तहत शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें भी एक दौरान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है। इन वायरल तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को जयमाला पहनाते हुए नजर आए थे।

स्नेहल चांदवड़कर मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। मंदार और स्नेहल चांदवड़कर के घूमने फिरने की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। मंदार अपने फैमिली टाइम को काफी इंजॉय करते हैं। उनका एक क्यूट बेटा भी है, जिसका नाम पार्थ है।