Bihar STET DElEd Exam 2024: 18 जून को होने वाली बिहार एसटीईटी और डीएलएड परीक्षाएं हुई स्थगित, जाने

18 जून को बिहार में होने वाली बिहार डीएलएड और एसटीईटी परीक्षा (Bihar STET DElEd Exam 2024) को बिहार बोर्ड ने रद्द कर दिया है. 17 जून को बकरीद होने की वजह से इस परीक्षा को तत्काल स्थगित किया गया है। यह परीक्षा 18 जून से 25 जून के बीच आयोजित होने वाला था। अब यह परीक्षा अब यह परीक्षा 19 जून से पहले घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ली जाएगी। सिर्फ 18 जून की परीक्षा ही रद्द की गई है।

इस वजह से हुई स्थगित (Bihar STET DElEd Exam 2024)

बिहार बोर्ड के द्वारा जारी की गई नोटिस में ऐसा कहा गया है कि 17 जून 2024 को बकरीद होने की वजह से डीएलएड की पहले दिन की परीक्षा यानी 18 जून 2024 को होने वाली परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है । नई तिथि के संबंध में जानकारी बाद में दी जाएगी।

इस नोटिस में यह भी बताया गया है कि “एसटीईटी 2024 (फर्स्ट) के 18 जून 2024 को होने वाली पेपर-2 (कक्षा 11-12) को भी स्थगित कर दिया गया है।” बता दें कि एसटीडी परीक्षा में पेपर एक और पेपर दो होते हैं। पेपर एक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती के लिए ली जाती है जबकि पेपर 2 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।

गौरतलब है कि इस बार पेपर-वन के विभिन्न विषयों की परीक्षा में तीन लाख 59 हजार 489 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं पेपर-टू के विभिन्न विषयों की परीक्षाओं के लिए दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस तरह देखें तो  एसटीईटी 2024 (प्रथम) के पेपर-वन एवं पेपर -टू के सभी विषयों में कुल पांच लाख 96 हजार 931 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है।  पेपर-2 में 100 प्रश्न विषय से और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होते हैं। इसमे कुल 150 प्रश्न होते हैं। जो ढाई घंटे की होती है। 

कितनी होती है पासिंग मार्क्स

  • सामान्य – 50 फीसदी 
  • पिछड़ा वर्ग – 45.5 फीसदी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 42.5 फीसदी 
  • एससी, एसटी – 40 फीसदी
  • दिव्यांग – 40 फीसदी
  • महिला – 40 फीसदी

पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट दी जाती है, जिसकी वैधता लाइफटाइम होती है।

Also Read: इस दिन बिहार मे मौनसून की हो रही एंट्री, झमाझम होगी बारिश, मिलेगी भयानक गर्मी से राहत

Manish Kumar