Dilip Joshi Aka Jethalal Life Struggle Story: टीवी इंडस्ट्री की टीआरपी लिस्ट में सबसे लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रखने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 15 सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। इन 15 सालों में शो के हर किरदार ने हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आलम यह है कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इस शो का मुरीद है ऐसे में इस शो में लीड एक्टर का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल को हर घर में जाना पहचाना जाता है।
दिलीप जोशी से जेठालाल गड़ा तक का सफर
आज दिलीप जोशी को लोग जेठालाल गड़ा के नाम से जानते हैं। दिलीप जोशी ने अपने अब तक के एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। कई सीरियल में नजर आए, लेकिन असल मायने में पहचान उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल बनकर मिली। ऐसे में आज 37 करोड़ों की संपत्ति के मालिक दिलीप जोशी कभी दो वक्त के खाने को भी मोहताज थे। इतना ही नहीं उस दौरान उनके पास अपने अस्पताल के बिल को चुकाने के पैसे भी नहीं थे।
ये भी पढ़ें- TMKOC: बीच पर सरेआम लिपलॉक हो रही रही थी ‘तारक मेहता…’ की ‘रीता रिपोर्टर’, किसने आकर महफिल की भंग; देखें
हम आपके हैं कौन से किया था बॉलीवुड डेब्यू
दिलीप जोशी ने कुछ समय पहले भी एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किये थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हम आपके हैं कौन फिल्म से डेब्यू किया, उस समय उन्हें पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत थी। दिलीप जोशी ने कहा यह बात साल 1992 की है, मेरी बेटी नियति का जन्म हुआ था। उस समय मेरे बैंक खाते में सिर्फ ₹25000 थे। इनमें से 13-14 हजार रुपये अस्पताल के बिल में चले गए थे। मैं उस समय केवल एक नाटक कर रहा था, जिसके एक शो के लिए मुझे 400 से 500 रुपए फीस मिलती थी।
सलमान से शाहरुख तक के साथ कर चुके है काम
इसके आगे दिलीप जोशी ने बताया कि उस समय मुझे ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म का ऑफर मिला। इस फिल्म के ऑफर के बाद मुझे ऐसे लगा कि अब मेरा करियर सेट हो जाएगा, लेकिन यह फिल्म आई और सुपरहिट हो गई। इसके बावजूद मुझे इस फिल्म के बाद कोई काम नहीं मिला। उसके बाद मैं कई सालों तक काम की तलाश करता रहा। बाद में मुझे शाहरुख खान के साथ 1-2 का 4 फिल्म में काम करने का मौका मिला।
सलमान दिलीप से लेते थे सलाह
दिलीप जोशी ने बताया कि सलमान खान के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा। ‘मैंने प्यार किया’ के सेट पर सलमान दिलीप जोशी से पूछते थे कि- क्या शॉट ठीक है? या वह इससे और अच्छा कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि मैंने प्यार किया मेरी पहली फिल्म थी। इसमें लक्ष्मीकांत बेर्डे और रीमा लागू भी थे। इसमें मेरी भूमिका बहुत छोटी थी, ऐसे में मैं हमेशा सेट पर कोने में ही बैठा रहता था।
ये भी पढ़ें- बताओं ‘तारक मेहता…’ शो में कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस? यहां देखें कौन है No-1 और कौन है लास्ट
दिलीप जोशी ने सलमान के साथ अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए यह भी बताया कि जब मैंने सलमान के साथ काम किया और उन्हें यह पता चला कि मैं थिएटर से हूं, तो वह मुझसे हमेशा अपने शॉट को लेकर पूछा करते थे। वह पूछते थे कि -यह शॉट ठीक हुआ या नहीं… क्या यह ठीक था… सेट पर हमेशा डिसिप्लिन रहता था। मैंने सलमान के साथ अपने काम के पलों को बहुत इंजॉय किया है।