तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 14 साल से लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहा है और यही वजह है कि बीते 14 सालों से यह शो लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। इतना ही नहीं यह सीरियल टीआरपी की दौड़ में भी हमेशा टॉप पर ही रहता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। बात चाहे जेठालाल की हो, तारक मेहता की हो या फिर दयाबेन की… इस शो के हर किरदार की फैन फॉलोइंग लाखों-करोड़ों में है। दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Dayaben Aka Disha Vakani) आज भले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर ना आती हो, लेकिन आज भी वह फैंस के दिलों में एक अलग जगह रखती है। यही वजह है कि फैंस आज भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सीधे-सादे अंदाज में नजर आने वाली दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं।
दिशा वकानी का बोल्ड अवतार हुआ वायरल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सीधी-सादी भोली-भाली नजर आने वाली दयाबेन एक दौर में काफी बोल्ड अदाकारा रह चुकी है। तब दयाबेन साड़ी छोड़ बिकिनी पहने अपने जबरदस्त जलवों से फैंस को घायल करती नजर आती थी। हाल फिलहाल दयाबेन के बिकनी अवतार के वही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
साड़ी छोड़ बिकनी में नजर आई दयाबेन
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने डेब्यू के दौरान दिशा वकानी काफी बोल्ड और सेक्सी अवतार में नजर आई थी। इंटरनेट पर दिशा वकानी के डेब्यू के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में दिशा वकानी काफी शॉर्ट ड्रेस और बिकनी अवतार में नजर आई है। दिशा वकानी के अवतार को देखकर फैंस के लिए भी उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
फैंस ने दिशा वकानी के बिकनी अवतार पर बरसाया प्यार
दिशा वकानी के बोल्ड अवतार के वायरल होते इस वीडियो को देखकर कई फैंस का यह भी कहना है कि- दया भाभी का यह अवतार देख उनका सर चकरा रहा है। साड़ी छोड़ दिशा बकानी इन वीडियोस में चमकीली बिकनी पहने हुए नजर आई है। साथ ही उनका सेक्सी फिगर भी हर किसी को घायल कर रहा है। उस पर उनके डांस स्टेप लोगों को उनका दीवाना बना रहे हैं।
जेठालाल भूल जायेंगे बबीता जी का ग्लैमर
सोशल मीडिया पर वायरल होते दिशा वकानी के पुराने वीडियो को देखकर फैंस अपने-अपने अंदाज में इस पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने कहा है कि दिशा वकानी का अवतार देख जेठालाल बबीता जी को भूल बैठेंगे, तो कुछ ने कहा- बोल्डनेस के मामले में दया भाभी ने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता को भी पीछे छोड़ दिया है।