डुबने वाली है ‘तारक मेहता शो’ की लुटिया? टक्कर देने मैदान में नया शो लेकर उतरे एक्स डायरेक्टर, देखें प्रोमो Video

Professor Pandey Ke Paanch Parivaar Cast: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma) बीते 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। ऐसे में इस शो को पसंद करने वाले इसके फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल शो के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा जल्द ही एक नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं, जिसकी अनाउंसमेंट भी उन्होंने कर दी है। उनके इस नए कॉमेडी शो (New Comedy Show) का नाम प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार है। नाम से ही यह शो काफी मजेदार लग रहा है।

शो के नाम से आपको ये आंदाजा तो लग ही गया होगा कि इस शो में प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार की मस्ती, नोकझोंक दर्शकों को काफी हंसाने और गुदगुदाने आने वाली है, लेकिन इसका असर तारक मेहता शो पर कितना पड़ेगा और टीआरपी के मामले में यह दोनों एक-दूसरे को कितनी कड़ी टक्कर देते हैं, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

मालक राजदा लेकर आ रहे नया कॉमेडी शो

बता दे कि बीते साल ही में मालव राजदा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को अलविदा कह दिया था। वही अब उन्होंने अपने नए शो की घोषणा कर सभी को हैरान भी कर दिया हैं। तारक मेहता के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच भी इस नए शो को लेकर बहस शुरू हो गई है। अगर आप मालव राजदा के आने वाले कॉमेडी शो प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार का प्रोमो देखना चाहते हैं, तो यहां देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malav Rajda (@malavrajda)

प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार का प्रोमो वीडियो आया सामने

मालव राजदा के इस नए कॉमेडी शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है। प्रोमो बेहद दिलचस्प है इसमें संदीप आनंद ‘नंदू’ का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जो अपने स्कूटर पर सुबह में काम पर जाने की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान अचानक उनके परिवार के कुछ सदस्य उन्हें बीच रास्ते में कहीं छोड़ने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं। इस पर नंदू कहते हैं वह छोड़ तो देंगे, लेकिन एक स्कूटर पर इतने सारे लोग कैसे आएंगे… बस फिर क्या नंदू की पत्नी स्कूटर स्टार्ट करके चली जाती है और नंदू वहीं के वहीं खड़े रह जाते हैं।

इस प्रोमो वीडियो में स्कूटर की इस मस्ती को देखने के बाद आपको भी तारक मेहता के भिड़े साहब के स्कूटर की याद आ जाएगी। मालव राजदा का यह प्रोमो वीडियो काफी मजेदार है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- पिछले 14 सालों से रात 8:00 बजे वह ऑडियंस को गुदगुदा रहे हैं और इसी बात को वह आगे भी कंटिन्यू रखना चाहते हैं।

तारक मेहता को टक्कर देगा यह नया कॉमेडी शो

खास बात यह है कि मालव राजदा इस शो को तारक मेहता शो की टाइमिंग पर ही दूसरे चैनल पर टेलीकास्ट करने वाले हैं। प्रोफेसर पांडे की पांच फैमिली कॉमेडी शो दंगल 2 चैनल पर रात 8:00 बजे आएगा। इसमें प्रोफेसर पांडे और उनके परिवार की यह मजेदार दिलचस्प कहानी आपको कितना हंसाती और गुदगुदाती है। यह तो इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

मालव राजदा के शो की कास्ट टीम

बात इसकी स्टार कास्ट की करें तो बता दे इसमें संदीप आनंद, जय पाठक, सोनू चंद्रपाल, जयश्री सोनी, मधुश्री शर्मा, प्रभू कौर और सोनिया कौर आप को हंसाते गुदगुदा पर नजर आने वाले हैं। बता दे पिछले साल ही मालव राजदा ने तारक मेहता उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया था। इस दौरान उन्होंने शो को छोड़ने के बाद अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 14 सालों से खुद को आगे बढ़ता नहीं देख पा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा था- वह अपनी ग्रोथ में बदलाव करना चाहते हैं। तारक मेहता को अब वह अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने शो को छोड़ देना बेहतर समझा। ऐसे में अब नए शो और नए चैनल के साथ उनकी यह जर्नी कितनी दिलचस्प होती है, यह ऑडियंस अपीरियंस के बाद ही पता चलेगा।

Kavita Tiwari