अतहर आमिर की दुल्हनिया बनने को तैयार कश्मीर की कली महरीन, मेहंदी की तस्वीरें आई सामने

IAS Athar Aamir Khan second wedding: हैंडसम आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल और टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के पहले पति आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan) दूसरी शादी करने वाले हैं। आज अतहर आमिर कश्मीर की कली डॉक्टर मेहरीन काजी संग निकाह (IAS Athar Aamir Khan And Dr. Mehreen Qazi Wedding) के बंधन में बनधेंगे। इस कपल ने इसी साल जुलाई महीने में सगाई की थी। इसके बाद से सभी को दोनों की शादी का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। सोशल मीडिया पर हाल ही में कपल ने अपनी शादी की रस्मों की कुछ तस्वीरें और वीडियो (IAS Athar Aamir Khan And Dr. Mehreen Qazi Wedding Photos) को शेयर शेयर किए हैं, जिसके बाद फैंस दोनों को बधाइयां दे रहे हैं।

IAS Athar Aamir Khan And Dr. Mehreen Qazi Wedding

अतहर संग निकाह रचायेंगी मेहरीन

आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान और उनकी मंगेतर मरहीन काजी की शादी की जानकारी इवेंट कंपनी और उनके फोटोग्राफर द्वारा साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि 1 अक्टूबर यानी आज को यह कपल शादी के बंधन में बनने वाला है। इसके साथ अतहर ने अपने इंस्टाग्राम पर मंगेतर मेहरीन काजी की मेहंदी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें उनकी बेगम मेहरीन हाथों में मेहंदी और पीले रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है।

IAS Athar Aamir Khan And Dr. Mehreen Qazi Wedding

पीले लहंगे में खुबसूरत लग रही है मेहरीन काजी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतहर आमिर खान डॉक्टर मेहरीन काजी से आज ही निकाह करेंगे। उनकी फोटोग्राफी की जिम्मेदारी लेवल आप स्टूडियो को दी गई है। इस स्टूडियो ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहरीन काजी की मेहंदी की तस्वीरों को साझा किया है।

IAS Athar Aamir Khan And Dr. Mehreen Qazi Wedding

मेहरीन पीले रंग के लहंगे और हाथों में अतबर के नाम की मेहंदी सजाए बेहद खूबसूरत लग रही है। मेहरीन ने अपने लहंगे के मैचिंग की ज्वेलरी भी पहनी है। उन्होंने नेकलेस, मांग टीका और कानों में झुमके के साथ अपनी खूबसूरती में और चार चांद लगाए हैं।

IAS Athar Aamir Khan And Dr. Mehreen Qazi Wedding

दूसरी शादी करेंगे अतहर आमिर खान

बता दे अतहर आमिर खान एक फेमस आईएएस अधिकारी है, जो अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी के लिए भी काफी पॉपुलर है। बता दे यह अतहर आमिर की दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी से की थी। अतहर ने आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिक इंजीनियर की पढ़ाई की है, जिस साल टीना डाबी ने यूपीएससी में टॉप किया था उसी साल अतहर आमिर ने यूपीएससी में दूसरी रैंक हासिल की थी।

IAS Athar Aamir Khan And Dr. Mehreen Qazi Wedding

अतहर आमिर और टीना डाबी की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली थी। दोनों के बीच शुरू हुई अनबन तलाक के साथ खत्म हो गई। वहीं बीते साल टीना डाबी ने भी आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे संग दूसरी शादी कर ली है और अब अतहर आमिर भी अपनी मंगेतर डॉक्टर मेहरीन काजी संग आज दूसरी शादी करने जा रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।