Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ की तबीयत बिगड़ी, तस्वीर देख परेशान हुए फैंस

Tiger Shroff Health Update: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिस की कुछ तस्वीरें और वीडियों हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन तस्वीरों (Tiger Shroff Latest Image) को देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं। यही वजह है कि हाल ही में टाइगर श्रॉफ के सामने आई तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर उनका हाल चाल पूछ रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ की बिगड़ी तबीयत

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Tiger Shroff Instagram) अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं। इस वीडियो में एक्टर थोड़े बीमार लग रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनका चेकअप चल रहा है, जैसे ही टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया उनके फैंस इसे देखने के बाद परेशान हो गए और लगातार कमेंट कर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने लगे।

बीपी चेक करा रहे हैं टाइगर श्रॉफ

हालांकि बता दें कि इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ अपना बीपी चेक करवा रहे हैं। यह वीडियो टाइगर ने 3 अक्टूबर यानी आज ही अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। एक्टर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक्शन हीरो की जिंदगी का एक और दिन… इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ पजामा पहने हुए सोफे पर लेटे नजर आ रहे हैं… और एक डॉक्टर उनका ब्लड प्रेशर चेक कर रहा है। फिलहाल टाइगर श्रॉफ की तबीयत ठीक नहीं है।

बात टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि जल्द ही टाइगर की हीरोपंती 2 फिल्म रिलीज होने वाली है इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में गणपत भी शामिल है जो इसी साल क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होगी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी इन दोनों फिल्मों के अलावा टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म रैंबो का नाम भी शामिल है।

Kavita Tiwari