करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan Season 7) के 7वें सीजन में एक के बाद एक सेलिब्रिटी आ रहे हैं। इस दौरान करण के शो में पहुंची ये सेलिब्रिटी जहां एक ओर अपनी जिंदगी से जुड़े एक दिलचस्प राज से पर्दा उठा रही हैं, तो वहीं कई ने लोगों को अपने स्टेटमेंट से काफी हैरान भी किया है। कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shorff And Kriti Sanon) बतौर मेहमान पहुंचे हैं। शो के दौरान दोनों अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के दिलचस्प जवाब देते नजर आये है। वही इस राउंड के दौरान टाइगर श्रॉफ अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan And Rekha) को लेकर कुछ ऐसा स्टेटमेंट दे देते हैं, जिसे सुनने के बाद खुद करण जौहर (Karan Johar) भी हैरान हो गए हैं।
रेखा और अमिताभ को लेकर ये क्या बोल गए टाइगर श्रॉफ
दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान टाइगर श्रॉफ रेखा और अमिताभ को लेकर जैसे ही अपना स्टेटमेंट पास करते हैं, वह करण जौहर का रिएक्शन देख समझ जाते हैं कि उन्होंने कुछ गलत कह दिया है। आखिर टाइगर श्रॉफ करण जौहर के शो में अमिताभ और रेखा को लेकर ऐसा क्या कहते हैं, जिसे बोलने के बाद उन्हें खुद भी गलती का एहसास होता है।
View this post on Instagram
करण ने पूछा टाइगर से क्या सवाल
कॉफी विद करण के क्वीज राउंड में करण जौहर ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक सवाल किया था। इस दौरान उन्होंने कृति और टाइगर से पूछा- किसी ऐसी एक्ट्रेस का नाम बताएं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की मां और लवर दोनों का रोल प्ले किया हो… करण के सवाल के जवाब में टाइगर श्रॉफ बजर दबाते हुए कहते हैं- रेखा मैम… टाइगर का यह जवाब सुनकर खुद करण जौहर शौक हो जाते हैं।
वही करण जौहर का रिएक्शन देख टाइगर श्रॉफ ही समझ जाते हैं कि उन्होंने गलत जवाब दिया है। इसके बाद कारण अपने सीने पर हाथ रखते हुए जवाब में कहते हैं- नहीं… यह कहते ही करण जोर-जोर से हंसने लगते हैं और इसके बाद कहते हैं कि उन्होंने कभी भी अमिताभ की मां का रोल नहीं प्ले किया है। सही जवाब- वहीदा रहमान है, जिन्होंने उनकी मां और प्रेमिका दोनों का किरदार निभाया है। इसके अलावा रेखा और शर्मिला टैगोर भी यह दोनों रोल कर चुकी है।
View this post on Instagram
करण जौहर की यह बातें सुनने के बाद टाइगर श्रॉफ कहते हैं- मैं भी यही सोच रहा था। इसके बाद करण टाइगर का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि- अच्छा क्या तुम यही सोच रहे थे… बता दें वहीदा रहमान ने फिल्म कभी-कभी ने अमिताभ बच्चन की लवर की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने त्रिशूल और नमक हलाल फिल्म में उनकी मां की भूमिका निभाई थी।