बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जो आपस में एक दूसरे से जुड़े हैं या फिर उनका एक दूसरे से कोई ना कोई रिश्ता है। बॉलीवुड की दुनिया में दो भाइयों की जोड़ी को तो आपने पहले कई बार सुना होगा लेकिन आज हम तीन तीन सगे भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं। शायद आप यह पहली बार सुन रहे होंगे। बॉलीवुड में कई भाइयों की जोड़ी ने कमाल किया है। लेकिन संयोग ही है कि बॉलीवुड में भाइयों की तिकड़ी ने भी गजब का परफॉर्म किया है।
देव आनंद तीन

अपने जमाने के सबसे मशहूर अभिनेता देव आनंद तीन भाई थे. उनका एक भाई चेतन जो की एक फिल्म निर्माता थे। वही उनके तीसरे भाई विजय जो की फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाए।
भट्ट परिवार

बॉलीवुड में भट्ट परिवार का बहुत ही बड़ा रुतबा है, इन्होंने कई फिल्में दी है। आपको बता दें कि रोबिन भट्ट, मुकेश भट्ट और महेश भट्ट आपस में भाई है। इन तीनों में महेश भट्ट सबसे बड़े भाई हैं।
संजय खान

संजय खान, फिरोज खान और अकबर खान तीनों बॉलीवुड में एक समय मशहूर अभिनेता रह चुके हैं। तीनो भाई नें ना केवल एक अभिनेता बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी रह चुके है। इन्हें खान ब्रदर्स के तौर पर भी जाना जाता है।
अमरीश पुरी

बॉलीवुड के मशहूर विलेन रह चुके अमरीश पुरी को तो हर कोई जानता है इन के किरदार से हर कोई वाकिफ है। इन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन शायद ही इस बात को जानते होंगे कि अमरीश पुरी तीन भाई थे। अमरीश पुरी, मदन पुरी और चमन पुरी की तिकड़ी जोड़ी काफी कमाल कमाल कर चुकी है। इनके भाई भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
किशोर कुमार

किशोर कुमार, अशोक कुमार और अनूप कुमार बॉलीवुड के जाने पहचाने एक्टर और गायक हैं। आपको बता दें कि इन तीनों ने पहली बार एक साथ फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ में काम किया था। किशोर कुमार अपने ज़माने के सबसे मशहूर गायक रह चुके हैं। इनके गाने आज भी लोग बड़े प्यार से सुना करते हैं।