बॉलीवुड सेलिब्रेटिज की सुरक्षा उनके बॉडीगार्ड के हवाले रहती है। स्टार्स के साथ हमेशा उनके पर्सनल बॉडीगार्ड साए की तरह रहते हैं।, चाहे दिन हो या फिर रात। बॉलीवुड के कई पॉपुलर स्टार्स के बॉडीगार्ड भी उन्हीं की तरह फेमस हैं। कुछ ऐसे भी अभिनेता हैं जो अपने बॉडीगार्ड को अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हैं तो कुछ अभिनेताओं के लिए ये अहम नहीं होते। ऐसे में आज हम इन बॉडीगार्ड की सैलरी के बारे में बात करेंगे जो हर कदम पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ साए की तरह रहते हैं।
सलमान खान- शेरा

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा है। शेरा पिछले कई सालों से सलमान खान के बॉडीगार्ड है। शेरा सलमान खान का परछाई बनकर चलते हैं। आपको बता दें कि सलमान खान इन्हें सालाना 2 करोड रुपए देते हैं। यानी हर महीने तनख्वाह के रूप में 16 लाख रुपए मिलती है। सलमान शेरा को अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हैं।
अमिताभ बच्चन – जितेंद्र शिंदे

शेरा की तरह ही अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र भी परछाई की तरह साथ रहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र को सैलरी के तौर पर मोटी रकम मिलती हैं। अमिताभ बच्चन इन्हें सालाना 1 करोड़ 20 लाख की सैलरी देते हैं।
आमिर खान-युवराज घोरपड़े

आमिर खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी युवराज घोरपड़े के ऊपर है। कोई इवेंट हो या फिर फिल्म की शूटिंग युवराज घोरपड़े आमिर खान के साए की तरह साथ रहते हैं। आमिर खान इन्हें सालाना 80 लाख रुपये सैलरी देते हैं।
शाहरुख खान-रवि सिंह

बॉलीवुड के किंग खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह है। रवि ने खुद की सिक्युरिटी कंपनी भी खोली है। रवि लगातार 10 सालों तक शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रहें। आपको बता दें कि शाहरुख खान हर साल उन्हें 2.5 करोड़ रुपए देते हैं।
अक्षय कुमार – श्रेयसे ठेले

खिलाड़ी कुमार अपने एक्शन सीन करने के लिए बहुत फेमस है लेकिन उन्होंने भी अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड रखा है। आपको बता दें कि इनके बॉडीगार्ड का नाम श्रेयसे ठेले है। अक्षय कुमार और उनके बेटे आरव के सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हीं के ऊपर है। अक्षय कुमार अपने बॉडीगार्ड को सालाना 1.2 करोड़ रुपए सैलरी देते हैं।
अनुष्का शर्मा – सोनू

बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी के बॉडीगार्ड का नाम सोनू है। सोनू उस वक्त से अनुष्का के बॉडीगार्ड हैं जब उनकी शादी विराट कोहली से नहीं हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का अपने बॉडीगार्ड को सालाना 1.2 करोड़ रुपए सैलरी देती है।