ये हैं सनी लियोनी की स्टाइलिश भाभी करिश्मा, करती है सनी लियोनी के साथ ये काम

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 04 जून 2021, 9:22 अपराह्न

पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन का जन्म 13 मई 1991 को कनाडा में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है वैसे सनी लियोन के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में कम ही लोगों को पता है। सनी लियोन के भाई का नाम संदीप वोहरा है. संदीप वोहरा ने साल 2016 में करिश्मा नायडू के साथ शादी की है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको सनी लियोन के स्टाइलिश भाभी करिश्मा के बारे में बताएंगे।

सनी लियोन की भाभी करिश्मा नायडू साउथ इंडियन फैमिली से बिलॉन्ग करती है हालांकि अब वह जिस तरह से पंजाबी फैमिली में रच बस गई है उन्हें देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि यह पहले साउथ इंडियन फैमिली से बिलॉन्ग करती थी। सनी लियोन अपनी भाभी करिश्मा के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते रहती है। अपनी शादी से पहले और शादी के बाद तक करिश्मा नायडू ने कई फेमस टीवी और फिल्म सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है। करिश्मा साकिब, सलीम तुषार कपूर और खुद अपनी ननद सनी लियोन की फैशन कंसलटेंट भी रह चुकी है।

आपको बता दें कि सनी लियोन की अपने भाई और भाभी से काफी खूबसूरत बॉन्डिंग है। सनी लियोन ने अपना नाम भी भाई से चुराया है। सनी लियोन के भाई संदीप के घर का नाम सनी है। जब सनी लियोन पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री की तो उन्हें एक नया नाम चाहिए था तब उनके दिमाग में सबसे पहला जो नाम आया वह Sunny ही था।

सनी लियोन ने अपनी मर्जी से पोर्न इंडस्ट्री की दुनिया में कदम रखा और वह हिट भी रही। उन्होंने इस मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया और देखते ही देखते वह टॉप पोजीशन हासिल कर ली। सफलता से Sunny खूब पैसे कमा रही थी. उनके भाई संदीप भी अपनी पॉकेट मनी बहन सनी के जरिए निकालने लगे थे।

उनके भाई ने खुलासा किया था कि उन्होंने सनी के ऑटोग्राफ से खूब पैसे कमाए। संदीप ने बताया कि जब वह हॉस्टल में रहते थे तो अपने कमरे में Sunny का साइन किया हुआ पोस्टर लगाया था जब भी कोई सनी का फैन्स कमरे में आता तो पोस्टर देखकर पैसे ऑफर करने लगता थोड़ी ना नुकर के बाद Sandeep पूरा पोस्टर पैसे लेकर दे दिया करता था।

आपको बता दें कि सनी लियोन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म जिस्म-2 से की थी। उसके बाद सनी लियोनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई बॉलीवुड फिल्में कर डालें। एक रिपोर्ट की मानें तो सनी लियोन के तकरीबन 117 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सनी लियोन एक फिल्म साइन करने के लिए 4.50 करोड़ रुपए चार्ज करती है। वहीं सनी लियोन के पास 1.50 करोड़ रुपए के मर्सडीज हैं और एक बीएमडब्ल्यू कार भी है जो उनके हस्बैंड डेनियल वेबर ने 2014 में दी है।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।