लज्जा शंकर पांडे का किरदार ने आशुतोष राणा को बना दिया था विलेन किंग, ऐसे मिला था ये रोल

बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा हैं। यही कारण हैं कि पर्दे पर विलन का किरदार निभाने के बावजूद भी लोग उन्हें इतना पसंद करते हैं। यूं तो आशुतोष राणा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है मगर उनका नाम सुनते ही जो एक फ़िल्म सबसे पहले जहन में आती है वो है ‘संघर्ष’। इस फ़िल्म में लज्जा शंकर पांडे का किरदार निभाने वाले आशुतोष को देख आज भी लोगों की रूह कांप जाती हैं। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर आशुतोष राणा को ये किरदार कैसे मिला।

किन्नर के किरदार में आशुतोष ने किया था दमदार अभिनय :-

Ashutosh rana

साल 1999 में बड़े पर्दे पर आई फ़िल्म संघर्ष में आशुतोष राणा के अलावा अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा मुख्य किरदार में थे। इस फ़िल्म में आशुतोष ने एक ऐसे किन्नर का किरदार निभाया था जो बच्चों की बलि देकर अमरत्व को प्राप्त करना चाहता था। लेकिन किसे पता था कि किन्नर का किरदार निभाने वाले आशुतोष का इस फ़िल्म में पागलपन, सनकीपन सब कुछ लोगों को इतना पंसद आएगा कि वह हिंदी सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन में शामिल हो जाएंगे।

महेश भट्ट ने फोन कर कही थी ये बात :-

Ashutosh rana

बात करें कि इस रोल की तो उन दिनों आशुतोष हैदराबाद में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘जानवर’ की शूटिंग कर रहे थे। तभी उन्हें महेश भट्ट का फोन आया। महेश भट्ट ने उन्हें फोन कर कहा, ‘मैं एक फिल्म बना रहा हूं ‘संघर्ष’। उसमें एक किरदार है विलेन का। उससे बड़ा आज तक विलेन नहीं हुआ। लेकिन ये रोल मैं तुम्हें नहीं दूंगा। मैं किसी दूसरे एक्टर को दूंगा।’

सुबह की पहली फ्लाइट पकड़ आशुतोष गए थे महेश भट्ट के पास :-

Ashutosh rana

जैसे ही आशुतोष ने महेश भट्ट की बात सुनी, उन्होंने सुबह पहली फ्लाइट पकड़ी और चेम्बूर पहुंच गए, जहां महेश भट्ट एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। राणा ने महेश भट्ट से कहा, “या तो आप मुझसे ये कहिए कि मैं बुरा एक्टर हूं या फिर आप जिस भी एक्टर को ये रोल देना चाहते हैं उसका और मेरा ऑडिशन ले लीजिए। अगर मैं ऑडिशन में फेल हो जाता हूं तब आप मुझसे कहिए कि मैं तुम्हें इस रोल के लिए खारिज करता हूं।” राणा की ये बात सुनकर महेश भट्ट हंसने लगे।

Ashutosh rana

उन्होंने आशुतोष राणा से कहा कि दरअसल मैं तुमसे बहुत दिनों से मिला नहीं था और मुझे मिलने की इच्छा हो रही थी इसलिए मैंने तुमसे फोन पर वो बात कही। आपको बता दें कि महेश भट्ट के दिमाग में पहले से ही इस रोल के लिए राणा फिट हो चुके थे। वह जानते थे कि उनसे बेहतर इस किरदार को कोई और नहीं निभा सकता।

लज्जा शंकर पांडे के किरदार के लिए हो चुके हैं सम्मानित :-

Ashutosh rana

फिर वो मौका आया जिसका आशुतोष को बेहद बेसब्री से इंतजार था। फ़िल्म रिलीज होने के बाद आशुतोष की बेहद तारीफ हुई। यही नही लज्जा शंकर पांडे का किरदार निभाने के लिए आशुतोष को फिल्मफेयर का बेस्ट नेगेटिव परफॉर्मेंस और जी सिने बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड दिया गया था।