कभी सड़कों पर सोता था तारक मेहता का ‘गोगी’, आज है खुद का घर, इतनी है एक एपिसोड की फीस

टेलिविज़न के चर्चित शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हैं। इस शो से जुड़े हर एक किरदारों को लोगों ने खूब प्यार दिया है फिर चाहे वो कोई युवा कलाकार हो या फिर सीनियर एक्टर्स। अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग और परफॉरमेंस से हर एक कलाकार ने लोगों को इस शो से बांधे रखा हैं।वही अगर बात करें शो के युवा एक्टरों की तो गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्यों में टप्पू सेना को भी लोग खूब पंसद करते हैं। हालांकि इसी टप्पू सेना में एक सबसे छोटा सदस्य है गोगी, जिसे इस वक़्त समय शाह निभा रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको समय शाह के जीवन से जुड़ी कुछ खास बताते हैं जो इस शो से इसके शुरुवाती दिनों से ही जुड़े हुए हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक जगह भी बनाई हैं।

बचपन से ही पढ़ाई में थे निपूर्ण :-

बचपन से ही पढ़ाई में निपुर्ण रहे समय शाह का जन्म मुम्बई में हुआ है और उन्होंने अपनी स्कूलिंग संत जोसेफ हाई स्कूल से की हैं। 20 साल के उम्र वाले इस एक्टर ने सीरियल में अपने पंजाबी भाषा से दर्शकों का दिल जीत लिया हैं।

शायरियों का है शौक :-

वैसे आपको बता दें की समय शाह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और उनकी करीब 2 लाख फैन फॉलोइंग हैं। इसके अलावा शाह को शायरियों का बेहद शौक है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शायरी नाम से एक हाईलाइट भी बना रखा हैं जिस पर वह कुछ दिनों के अंतराल पर खुद की लिखी शायरियों को लोगों से शेयर करते हैं।

सड़क पर सोकर गुजारते थे अपना वक़्त :-

बात करें अगर समय शाह के एक्टिंग करियर की तो आपको बता दें की समय को एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए बेहद संघर्ष करना पड़ा था। एक इंटरव्यू के दौरान समय ने बताया था कि एक्टिंग के शुरुवाती दिनों में उनके पास रहने के लिए छत तक नही था। वह सड़क पर सोकर अपना गुजारा किया करते थे और बेहद लम्बे समय तक काम ढूंढने के बाद उन्हें इस शो में फाइनल किया गया था।

प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं 8,000 रुपये :-

इसके अलावा आपको बतादें की समय शाह अपने एक एपिसोड के लिए लगभग 8000 रुपये चार्ज करते हैं और इस बात का खुलासा खुद समय शाह ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। समय हमेशा से ही अपना खुद का एक घर खरीदना चाहते थे और ये सपना उन्होंने साल 2017 में 2 बीएचके अपार्टमेंट खरीद कर पूरा किया था।

Leave a Comment