बॉलीवुड के ही-मैन(Bollywood He-man) कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र(Dharmendra) को आज कौन नही जानता। अपने दमदार अभिनय से धर्मेंद्र ने हर किसी का दिल जीता हैं और यही वजह है कि लोग उन्हें आज भी बेहद पसंद करते हैं। हालांकि सिर्फ आम लोग ही नही बल्कि बॉलीवुड में भी ऐसी कई अभिनेत्रियां थीं जो धर्मेंद्र को बेहद पसंद करती थी।वही एक एक्ट्रेस ने तो ये तक कह दिया था की अगर उन्हें मौका मिलता तो वह धर्मेंद्र से शादी भी कर लेती। मगर फिर बाद में उसी एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को किस कर फिल्मी दुनिया में कोहराम मचा दिया था। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको इस पूरे किस्से के बारे में बताते हैं।
सनी देओल को किस कर मचाया था कोहराम :-
आपको बतादें कि ये एक्ट्रेस और कोई नही बल्कि अर्चना पूरन सिंह(Archana puran singh) हैं। अर्चना धर्मेंद्र को बेहद पसंद करती थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं। मगर उन्हें कभी धर्मेंद्र के साथ काम करने का मौका नही मिला। लेकिन सनी देओल के साथ उन्होंने पर्दे पर हॉट सीन(Archana puran singh kissed sunny deol) देकर हर किसी को हैरान कर दिया था।
इस बात का खुलासा किसी और ने नही बल्कि खुद अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा के शो पर धर्मेंद्र के सामने किया था। अर्चना ने बताया था कि उन्होंने अपने पति परमित को शादी से पहले ही ये बात कह दी थी कि अगर कभी उन्हें धर्मेंद्र के साथ भागकर शादी करने का मौका मिला तो वह झट से तैयार हो जाएंगी।
करियर के दौरान दिए किये बोल्ड सीन्स :-
मालूम हो कि इन दिनों कपिल शर्मा(Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में ठहाके मार हँसते हुए नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह अपने दौर की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई बोल्ड सीन्स दिए हैं। वही सनी देओल के साथ उनका किसिंग सीन लोगों के बीच काफी चर्चा में था। साल 1990 में आई फ़िल्म ‘आग का गोला’ में अर्चना ने सनी देओल को किस किया था। सिर्फ यही नही इस पूरे फ़िल्म में एक्ट्रेस ने कई बोल्ड सीन(Archana puran singh bold scenes) दिए थे। भले ही अर्चना बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस सफलता हासिल ना कर पाई हो मगर उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बड़े बैनर्स की फिल्मों में काम किया है जिसमे ‘अग्निपथ’, ‘सौदागर’, ‘शोला और शबनम’, ‘आशिक आवारा’ और ‘राजा हिन्दुस्तानी’ जैसे नाम शामिल है।