निक्की तंबोली ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपना एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वे व्हाइट एंड ब्लू कलर की ड्रेस में अपनी ब्रा फ्लॉन्ट करते हुए लिखी थी, ‘तो यहां तक तो हो गया। अब आपकी अगली ख्वाहिश क्या है?’
View this post on Instagram
तस्वीरें देख बेसब्र हुए दीवाने फैंस
View this post on Instagram
उनके सवालो को उनके दीवाने फैंस ने काफी गम्भीरता से ले लिया और अब फोटो पसंद करने के अलावा दिलचस्प कमेंट कर रहे। एक यूजर ने लिखा- आप अकेले में मुलाकात क्यों नहीं करती? जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘निक्की आपका बदन इतना हसीन क्यों है?’
कॉन्टैक्ट नंबर मांग रहे फैंस
कॉमेंट सेक्शन में उनके फैंस की बेताबी साफ देखी जा सकती है। उनके हुस्न पर फिदा हो रहे फैंस बेसब्र् है। कोई उन्हें इनबॉक्स में मैसेज करने को कहा है तो कोई उनसे उनका नंबर मांग रहा है।
ट्यूब टॉप में होश उडा रहीं निक्की
हाल ही में निक्की तंबोली ने ट्यूब टॉप और ब्लैक कलर की लोअर ड्रेस पहनकर भी काफी रिवीलिंग तस्वीरो की फोटोशूट कराई जो कि सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गई है।
निक्की तंबोली ने किया बेली फ्लॉन्ट
अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने लिखा- क्या मेरी चमक से आपकी आंखों को तकलीफ हो रही है? बता दें कि इन तस्वीरों में निक्की काफी फिट नज़र आ रही हैं और उन्होंने अपना फ्लैट स्टमक फ्लॉन्ट किया था।
मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट
हाल ही में निक्की ने फिटलुक नाम की मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाई थी, इस फोटोशूट के बाद उन्होंने यलो कलर के ब्लेजर में अपनी तस्वीर साझा की थी।
बिग बॉस का हिस्सा रही थीं निक्की
निक्की बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रही थीं, शो में बाकियों को टक्कर देते हुए काफी आगे तक गई थी, हालांकि वे इस रियलिटी शो की विजेता नहीं बन सकीं थी।