साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत को आज कौन नही जानता। रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की और बाद में उन्होंने राजनीति जॉइन कर लिया। लेकिन अब रजनीकांत ने एक बेहद अहम फैसला लिया है। रजनीकांत ने 12 जुलाई को अपनी पार्टी ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ के पदाधिकारियों से बातचीत कर राजनीति को अलविदा कहने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि आगे भी उनका राजनीति में वापिस आने का कोई प्लान नही है।
हालांकि ये पहली बार नही है जब किसी स्टार ने पॉलिटिक्स जॉइन किया हो और थोड़े समय बाद ही वहां से किनारा कर लिया हो। रजनीकांत से पहले भी बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें रहे जिन्होंने राजनीति जॉइन तो की मगर बाद में खुद को किनारा कर लिया। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन कौन से स्टार्स का नाम शामिल हैं।
अमिताभ बच्चन :-
सदी के महानायक कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने साल 1984 में बड़े ही दिलचस्पी के साथ राजनीति जॉइन किया था। यही नही उस दौरान उन्होंने ना सिर्फ प्रयागराज सीट से लोक सभा चुनाव लड़ा बल्कि भारी मतों के साथ जीत भी हासिल की थी। मगर कुछ समय बाद उनके राजनीति में चीजें खराब होने लगी और एक्टर पर कई तरह के आरोप लगने लगे जिनमे बोफोर्स कांड भी शामिल था। जब इन सारे मामलों ने तूल पकड़ना शुरू किया तो बिग बी ने ना सिर्फ खुद को राजनीति से किनारा किया बल्कि दुबारा कभी पॉलिटिक्स में कदम ना रखने की कसम भी खाई।
धर्मेंद्र :-
इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का है जिन्होंने पॉलिटिक्स में एंट्री तो ली मगर उनका पोलिटिकल करियर सफल नही हुआ। वैसे धर्मेंद्र 5 सालों तक यानी कि साल 2004 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा सांसद रहे। मगर फिर बाद में उन्होंने राजनीति छोड़ दी और खुद को इससे दूर कर लिया।
संजय दत्त :-
बॉलीवुड में बाबा के नाम से प्रचलित संजय दत्त ने भी अपने पिता सुनील दत्त और बहन प्रिय दत्त की तरह राजनीति में जाने का फैसला लिया था। लेकिन जब समाजवादी पार्टी में महासचिव के रूप में नियुक्त हुए संजय दत्त ने साल 2009 में लोक सभा चुनाव के लिए पर्चा भरना चाहा तो कोर्ट ने उनपर लगे आरोपों की वजह से पर्चा भरने से मना कर दिया। जिसके बाद साल 2010 में संजय दत्त ने अपने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया और हमेशा के लिए राजनीति को अलविदा कह दिया।
गोविंदा:-
इस लिस्ट में अगला नाम अपने दौर के सुपरस्टार रहे गोविंदा का है जिन्होंने राजनीति में एंट्री तो की मगर सब कुछ ठीक ना होने के कारण उन्होंने साल 2008 में खुद को इस रेस से अलग कर लिया।
राजेश खन्ना :-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी। मगर उन्हें वहां सफलता हासिल नही हुई। राजेश खन्ना ने अपने पोलिटिकल करियर में कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया था और साल 1992 से 1996 तक वो सांसद भी रहे थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी क्योंकि उनका कहना था कि वह अपना पूरा ध्यान राजनीति में देना चाहते है। मगर अफसोस इतनी मेहनत के बाद भी राजेश खन्ना का राजनीतिक करियर स्थिर नही हो पाया और फिर साल 1996 में उन्होनें राजनीति को अलविदा कह दिया था।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023