सानिया मिर्जा के अलावा ये भारतीय हसीनायेँ भी कर चुकीं है पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से शादी, जाने क्या है हालात

Sania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक (Sania And Shoaib Divorce) के किस्से इन दिनों हर जगह सुर्खियों में छाए हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने तो यह तक दावा कर दिया है कि दोनों का तलाक हो चुका है। दोनों लीगल टर्म्स पूरी होने के बाद तलाक का ऑफिशियल ऐलान भी करेंगे। ऐसे में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक को लेकर अभी भी फैंस के बीच संशय बना हुआ है। ऐसे में आइए आज हम आपको यह बताएं कि सिर्फ सानिया मिर्जा ही नहीं, बल्कि कुछ और भारतीय मशहूर महिलाओं ने पाकिस्तानी क्रिकेटर (Indian Actress Who Married With Pakistani Cricketer) से शादी की है। ऐसे में आइए जानते क्या है उनका हाल…

मोहसिन खान और रीना रॉय (Mohsin Khan And Reena Roy)

भारतीय सिनेमा में रीना रॉय की खूबसूरती के चर्चे आज भी काफी मशहूर है। रीना रॉय 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहसिन खान की पत्नी भी है। बता दे मोहसिन खान और रीना रॉय की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली थी। दोनों ने शादी के कुछ साल बाद ही 1990 में तलाक ले लिया था।

जहीर अब्बास और रीता लूथरा (Zahir Abaas And Rita Luthra)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास और रीता लूथरा की लव स्टोरी काफी फेमस है। क्रिकेट की दुनिया में जहीर अब्बास को एशिया का डॉन ब्रैडमैन भी कहा जाता है। जहीर अब्बास और रीता लूथरा की लव स्टोरी साल 1988 में निकाह के दरवाजे पर पहुंची थी। शादी के बाद रीता लूथरा ने अपना धर्म भी बदल लिया था, आज उन्हें समीना अब्बास के नाम से जाना जाता है।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Sania Mirza And Shoaib Malik)

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के लव अफेयर के चर्चे एक दौर में काफी सुर्खियां बटोर चुके है। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में हैदराबाद में निकाह किया थाष इसके बाद शादी का रिसेप्शन पाकिस्तान में हुआ। वही शादी के 12 साल बाद अब दोनों के तलाक की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इतना ही नहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि शोएब मलिक ने एक पाकिस्तानी मॉडल आयशा ओमार के लिए सानिया मिर्जा को धोखा दिया है और यही दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह भी है।

हसन अली और शामिया आरजू (Hasan Ali And Shamiya Arjoo)

हसन अली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर है। हसन ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा की शामिया आरजू से निकाह किया था। हसन की पत्नी शामिया के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में बता दें कि शामिया पेशे से एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर है। शामिया और हसन अली का निकाह दुबई में हुआ था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।