बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अभिनय से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाया है। लेकिन आज अभिनेताओं के अभिनय को लेकर नही बल्कि हम बात करेंगे उन अभिनेताओं के बारे में जो अपनी बीवियों के साथ फ़िल्म इंडस्ट्री में खूब एक्टिव थे। बॉलीवुड में ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं जिनकी पत्नियों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। तो चलिए आज हम आपको इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं के बारे में बताते है जो ना सिर्फ खुद सिनेमा में एक्टिव रहे बल्कि उनकी बीवियों ने भी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।
ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी
70 के दशक में हर दूसरी फिल्म में आपने ओम शिवपुरी को विलन का किरदार निभाते हुए देखा होगा। उनके खलनायक के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। ओम शिवपूरी ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है। वैसे तो राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले शिवपुरी ने अपने करियर की शुरुवात जयपुर के एक रेडियो जॉकी के तौर पर की थी मगर फिर वह फिल्मों में आ गए। वही अगर बात करें शिवपुरी की पत्नी की तो सुधा शिवपुरी भी उसी रेडियो स्टेशन में काम करती थी जहां शिवपुरी करते थे। अपने पति की तरह ही सुधा भी कई हिट फिल्मों और टीवी सीरिअल्स में काम कर चुकी हैं।
पंकज कपूर और नीलिमा अजीम
इस लिस्ट में दूसरा नाम पंकज कपूर और नीलिमा अजीम का हैं। भले ही आज ये जोड़ी एक साथ ना हो मगर एक वक्त था जब ये दोनों एकदूसरे के प्यार में खूब पागल थे। लेकिन शादी के नौ साल बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था। बात करें अगर पंकज और नीलिमा के फिल्मी करियर की तो पंकज कपूर अपने शुरुआती दिनों में 74 से ज्यादा थिएटर नाटक कर चुके है और उस दौरान पंकज के अभिनय को इतना पसंद किया गया था कि मशहूर हॉलीवुड फिल्म निर्माता रिचर्ड एटनबर्ग ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित अपनी फिल्म गांधी में उन्हें कास्ट कर लिया था। इस फ़िल्म के बाद पंकज कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया जिनमे मंडी, जाने भी दो यारों, रोजा, मकबूल जैसी फिल्में शामिल हैं।
वही अगर बात करें नीलिमा अजीम की तो उन्होंने अपने करियर में यूं तो कई धारावाहिक और हिट फिल्मों में काम किया है मगर उन्हें असली पहचान सलीम लंगड़े पे मत रो, सड़क, सूर्यवंशम, इश्क विश्क और ब्लैकमेल जैसी फिल्मों से मिली थी। फिल्मी करियर से हटकर नीलिमा ने अपने पर्सनल लाइफ में कई तरह के उतार चढ़ाव का सामना किया है। पंकज कपूर से शादी टूटने के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की मगर उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नही पाई। जिसके बाद उन्होंने फिर एक बार रजा अली खान के साथ अपना घर बसाया। मगर पांच सालों बाद उनका यह रिश्ता भी टूट गया। जिसके बाद अब नीलिमा अपने बेटे और मशहूर एक्टर शाहिद कपूर के साथ रहती हैं वही पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से दूसरी शादी रचाई थी। जिसके बाद अब वह उनके साथ खुशी खुशी रहते हैं।
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह
इस लिस्ट में अगला नाम नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह का है। इन जोड़ी की गिनती बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में की जाती है। आपको बतादें कि नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की पहली मुलाकात साल 1975 में हुई थी। उस वक़्त रत्ना जहां एक कॉलेज की स्टूडेंट थी तो वही नसीरुद्दीन शाह पुणे के मशहूर फिल्म संस्थान एफटीटीआई में पढ़ाई करते थे। हालांकि उस वक़्त नसीरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे मगर उनका रिश्ता पत्नी के साथ कुछ ठीक नही था जिसके बाद नसीरुद्दीन और रत्ना के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और फिर साल 1982 में दोनों ने शादी कर लिया।
अगर बात करें दोनों के फिल्मी करियर की तो दोनों ही बेहद उम्दा कलाकार है। नसीरुद्दीन शाह ने अपने अभिनय से लोगों को खूब एंटरटेन किया है वही लोग भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं। उनके बारे में तो ये तक कहा जाता है कि अगर अभिनय सीखनी हो तो नसीरुद्दीन शाह की फिल्में देखनी चाहिए। वही रत्ना पाठक शाह भी उन कलाकारों में से है जो अपने आप को किसी भी किरदार में ढाल लेती हैं। फ़िल्म मंडी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली रत्ना पाठक ने उसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बात करें अगर नसीरुद्दीन शाह की तो उन्होंने भी अपने अभिनय के झंडे हर जगह लहराए है। इतना ही नही सर्वश्रेस्ठ अभिनेता के लिए नसीरुद्दीन शाह ने तीन फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और वेनिस फिल्म फेस्टिवल अवार्ड भी अपने नाम किया है।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया
ये जोड़ी किसी पहचान की मोहताज नही हैं। भले ही आज सुपरस्टार राजेश खन्ना हमारे बीच ना हो मगर उनके अभिनय के लोग आज भी कायल है। राजेश खन्ना आज भी लोगों के दिलों में बस्ते है। अपने अभिनय से राजेश खन्ना ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। वही अगर बात करें उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया की तो फ़िल्म बॉबी से रातों रात स्टार बनने वाली डिंपल ने बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में काम किया है और आज भी वह फ़िल्म इंडस्ट्री में बेहद सक्रिय हैं।
डिंपल ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीता हैं। बात करें अगर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के प्रेम कहानी की तो फिल्मी सफर के अलावा दोनों की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प थी। डिंपल राजेश खन्ना से इतनी इम्प्रेस हो गई थी बेहद कम उम्र में ही वह उनसे शादी करने को राजी हो गई थी। डिंपल राजेश की बहुत बड़ी फैन थी ऐसे में जब राजेश खन्ना ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज़ किया तो वह झट से मान गई और फिर दोनों ने शादी कर ली थी।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
इस लिस्ट में अगला नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का है। इस जोड़ी को ना सिर्फ दर्शक रील लाइफ में पसंद किया करते थे बल्कि इनकी जोड़ी असल जिंदगी में भी बेहद मशहूर है। इस जोड़ी ने एक साथ लगभग 7 फिल्मों में काम किया था। अमिताभ तो फिल्मों के सुपरस्टार थे ही वही जया बच्चन भी अपने दौर की बेहद मशहूर अदाकारा थी। दोनों ने एक साथ फ़िल्म जंजीर, मिली, अभिमान, चुपके-चुपके, शोले, सिलसिला, कभी खुश कभी गम में साथ काम किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
अनुपम खेर और किरण खेर
अनुपम खेर और किरण खेर की जोड़ी बॉलीवुड की पावरफुल जोड़ियों में से एक है। इस जोड़ी ने ना सिर्फ रियल लाइफ बल्कि फिल्मी पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरा है। दोनों ने अपने दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि इस कपल ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम किया है रंग दे बसंती, टोटल सियापा, वीर-जारा, पेस्टोंजी जैसे नाम शामिल है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024