आज कल बाल झड़ने की समस्या बेहद आम हो चुकी है। इस समस्या से हर कोई जूझ रहा है फिर चाहे वो कोई आम इंसान को हो या फिर किसी बड़ा इंसान। हालांकि ये समस्या बॉलीवुड के सितारों के लिए बेहद गंभीर हैं क्योंकि उन्हें हमेशा पर्दे पर फिट और खूबसूरत जो दिखना होता है। बॉडी का वजन तो फिर भी आसानी से बढ़ाया और घटाया जा सकता है, मगर एक बार गंजे हो गए तो फिर नए बाल उगाना बेहद मुश्किल होता है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन फेमस स्टार्स से रूबरू कराते हैं जो अपने असल जिंदगी में तो गंजे हो चुके हैं मगर हेयर ट्रांसप्लांट के जरिये अपनी जुल्फे लहराते हैं।
सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान के बाल साल 2003 में ही झड़ने शुरू हो गए थे। उनका गंजापन पार्टियों और फिल्मों में दिखना शुरू भी हो गया था। तब जाकर उन्होंने अपने गंजेपन को छुपाने के लिए भारत में ही हेयर ट्रांसप्लांट की सर्जरी करवाई थी जो कि बेहद बुरी तरह से फेल हो गई थी। इसके बाद फिर सलमान खान ने साल 2007 में दुबई जाकर अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था और तब से लेकर साल 2013 तक वह अक्सर अपने ट्रीटमेंट के लिए दुबई आया जाया करते थे।
अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर कहे जाने वाले खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार भी गंजेपन का शिकार हो चुके हैं। बतादें कि 40 की उम्र के बाद अक्षय के बाल झड़ने शुरू हो गए थे जिसके बाद उन्होंने इस छुपाने के लिए एफयूटी यानी कि फोलिकल यूनिट ट्रांसप्लांट करवाया था।
गोविंदा

इस लिस्ट में अगला नाम अभिनेता गोविंदा का है जो अपने स्टारडम के दौरान ही गंजेपन का शिकार हो गए थे। खबरों की माने तो गोविंदा ने भी सलमान के कहने पर दुबई में अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था और फिर बड़े पर्दे पर दुबारा एंट्री ली थी।
अमिताभ बच्चन

बोलीवुड के शहेंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी अपने चलते करियर के दौरान ही गंजेपन का शिकार हो गए थे। यही नही उस दौरान बिग बी की एक तस्वीर भी लोगों के बीच खूब वायरल हुई थी जिसमे उनका गंजापन साफ़ झलक रहा था। हालांकि बाद में बिग बी ने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेकर अपने गंजेपन से छुटकारा पाया था।
संजय दत्त

एक वक़्त था जब संजय दत्त के बाल उनके कंधे तक हुआ करते थे। लेकिन फिर उनके बाल झड़ने लगे और धीरे धीरे उनका गंजापन साफ दिखाई देने लगा। जिसके बाद संजू बाबा ने अपने गंजेपन को छुपाने के लिए स्ट्रिप सर्जरी कर अपने बालों को ठीक करवाया था। लेकिन फिर उन्हें अपनी फिल्म अग्निपथ के लिए वापिस गंजा होना पड़ा था। जिसके बाद फिर संजू बाबा ने एफयूटी यानि ‘फोलिकल यूनिट ट्रांसप्लांट’ करवाया था।
कपिल शर्मा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस लिस्ट में शुमार हैं। उनका गंजापन तो सबने देखा है। अपने स्ट्रगल के दिनों में कपिल जब स्टैंड अप कॉमेडी करते थे तभी उनका गंजापन दिखने लगा था। जिसके बाद कपिल शर्मा ने हेयर रिस्टोरेशन प्रोसिजर करवाया था। खबरों की माने तो कपिल शर्मा ने अपने बालों को वापस पाने के लिए रोबोटिक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई थी।