बॉलीवुड के इन टॉप हीरोइनों का शादीशुदा मर्दों पर आया था दिल, शादी कर बनीं दूसरी पत्नी

हमारे बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने करियर के शिखर पर पहुंचने के बाद शादी करने का फैसला लिया है। फ़िल्म इंडस्ट्री में यह प्रथा बेहद पुरानी है और इस लिस्ट में कई एक्ट्रेसेस जैसे कि मधुबाला, वैजयंतीमाला, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, करीना कपूर के बाद विद्या बालन और रानी मुखर्जी शामिल हैं। इन अदाकाराओं ने ना सिर्फ अपने जीवन में लेट से शादी करने का फैसला लिया बल्कि कुंवारें मर्द को छोड़कर इनका दिल विवाहित मर्दों पर आया और उन्होंने उनसे शादी भी करली। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की उन्ही अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने जीवनसाथी के रूप में पहले से विवाहित मर्दों को चुना है। 

मधुबाला

हिंदी सिनेमा में अब तक कि सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली अदाकारा मधुबाला ने अपनी शादी का फैसला उस इंसान के साथ किया जो पहले से ही दो बार शादी कर चुके थे। हम बात कर रहे हैं दिग्गज गायक किशोर कुमार की। हालांकि महज  36 साल की उम्र में कैंसर जैसी बीमारी से जंग हारने के बाद मधुबाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मगर जो सेवा किशोर कुमार ने बीमारी के वक़्त मधुबाला की थी वह बेहद अतुलनीय हैं।

वैजयंतीमाला

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ अफेयर्स की खबरों से सुर्खियां में आई पर वैजयंतीमाला ने राज कुमार के मित्र डॉ. बाली से ब्याह रचाया था। डॉ. बाली वही शख्स थे जो अक्सर राज कुमार के प्रेम पत्र वैजयंती को पहुंचाया करते थे।

हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल के नाम से बॉलीवुड में फेमस हेमा मालिनी अपने दौर की एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस थी। जहां एक तरह हेमा मालिनी से शादी करने के लिए संजीव कपूर और जितेंद्र जैसे एक्टर्स कतार में खड़े थे तो वही दूसरी ओर हेमा ने पहले से शादीशुदा रहे धर्मेंद्र से ब्याह रचाया। आपको बता दें की धर्मेंद्र ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में हेमा से ब्याह रचाया था। पहले से शादीशुदा रहे धर्मेंद्र ने कानूनी अड़चनों से बचने के लिए हेमा के साथ मद्रास में इस्लाम कबुलकर और खुद दिलावर खान बन हेमा यानी कि आयशा से शादी कर ली थी।

whatsapp channel

google news

 

श्रीदेवी

अपने चुलबुलेपन और अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली श्री देवी का दिल पहले से तलाखशुदा रहे फ़िल्म प्रोड्यूसर बोनी  कपूर पर आया था जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। आपको बता दें की साल 1983 में बोनी कपूर ने अपनी पहली शादी की थी जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं और उनका नाम अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं। वही श्री देवी से बोनी कपूर को दो बेटियां हुई जिनका नाम जान्ह्वी कपूर और खुशी कपूर है।

विद्या बालन

इस लिस्ट में अगला नाम विद्या बालन का है जिन्होंने साल 2012 में यूटीवी के चीफ सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। हालांकि बेहद कम लोग ही यह जानते होंगे कि सिद्धार्थ रॉय कपूर विद्या से पहले भी दो शादियां कर चुके हैं।

रानी मुखर्जी

इस लिस्ट में अगला नाम रानी मुखर्जी का हैं जिन्होंने साल 2014 में यश चोपड़ा के बेटे और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी करने का फैसला लिया था। हालांकि आदित्य चोपड़ा की यह दूसरी शादी थी और उन्होंने अपनी शादी साल 2001 में पायल खन्ना से की थी।

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की खूबसूरत अभनेत्रिओं में से एक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बिज़नेस मैन राज कुंद्रा से ब्याह रचाया था। आपको बता दें कि राज कुंद्रा पहले से शादीशुदा थे। उन्होंने अपनी पहली शादी कविता कुंद्रा से की थी मगर सबकुछ ठीक ना होने के कारण दोनों ने तलाख ले लिया। जिसके बाद राज के जीवन में शिल्पा शेट्टी आई और उन्होंने उनसे शादी कर ली। आपको बता दें कि राज और शिल्पा के दो बच्चे भी है जिनमे एक का नाम विवान हैं और दूसरी का नाम समिशा।

करीना कपूर खान

 इस लिस्ट में आखिरी नाम बेबो यानी कि करीना कपूर खान का हैं। करीना ने भी अपने लाइफ पार्टनर के रूप में एक शादीशुदा इंसान को चुना। एक्ट्रेस अमृता राव से शादी कर तलाख लेनें के बाद सैफ अपना दिल करीना पर हार बैठे थे जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। जहां एक तरफ सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं तो वही दूसरी ओर सैफ और करीना के भी दो बच्चे हैं।

Share on