बॉलीवुड फिल्म जगत में कई ऐसे सितारे है जिनको फिल्मो में काम करते करते अपनी अभिनेत्री के साथ प्यार हो गया और बाद में शादी कर अपना घर भी बसा लिया है लेकिन कुछ ऐसे भी सितारे है जो पहले से शादीशुदा थे और उनको अपनी फिल्म की अभिनेत्री से प्यार हो गया और उन्होंने अपनी पहले पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। हालांकि बॉलीवुड में प्यार, शादी और तलाक अब आम बात हो चुकी है। आईये जानते है उन सितारों बारे में जिन्होंने तलाक दिए बिना कर ली दूसरी शादी।
राज बब्बर

80 के दशक के जाने माने अभिनेता राज बब्बर ने कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया हैं। बता दे की राज बब्बर नादिरा के साथ पहले से शादीशुदा थे। लेकिन जब राज बब्बर की मुलाकात अभिनेत्री स्मिता पाटिल से हुई तो उनको स्मिता से प्यार हो गया। लेकिन नादिरा उनको तलाक नहीं देना चाहती थी। इस वजह से राज बब्बर ने नादिरा को तलाक दिए बिना ही स्मिता से शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही स्मिता पाटिल का निधन हो गया। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम प्रतिक बब्बर है।
धर्मेंद्र हेमा मालिनी

अभिनेता धर्मेंद्र और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल अभिनेत्री हेमा मालिनी की लव स्टोरी के बारे में सभी जानते हैं। कहा जाता है कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में इतने पागल हो गए थे कि उनसे शादी करने के लिए उन्होंने मुस्लिम धर्म को अपना लिया था। हालांकि धर्मेंद्र को जब हेमा मालिनी से प्यार हुआ तो उस वक्त वह शादीशुदा थे और वह अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली और उन्होंने दोनों शादियों को बखूबी तरीके से संभाला।
सलीम खान

फिल्म जगत के जाने माने लेखक सलीम खान मशहूर स्क्रिप्ट राइटर और अभिनेता हैं। सलीम खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के पिता है। अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए हुए सलीम ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेलन के शादी कर ली थी। आपको बता दें कि सलीम खान की पहली पत्नी से उनके तीन बेटे सलमान, अरबाज और सोहेल खान हैं वही उनकी एक बेटी अलवीरा है।
जीनत अमान

अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्री जीनत अमान एक ऐसी अभिनेत्री थी जिनकी खूबसूरती पर हर कोई फिदा हो जाता था। शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो उनका हमसफर ना बनना चाहता हो लेकिन जीनत अमान का दिल आया भी तो एक शादीशुदा अभिनेता पर। वह कोई और नहीं बल्कि एक्टर संजय खान थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय खान ने अपनी पहली पत्नी को बिना बताए उन्होंने दूसरी शादी कर ली। हालांकि उनका बर्ताव जीनत के साथ बहुत बुरा रहा।
महेश भट्ट

फिल्म जगत के जाने माने फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने किरन के साथ पहली शादी की। इनकी एक बेटी पूजा भट्ट भी है। बता दें कि शादी के कुछ सालों बाद महेश भट्ट को परवीन बॉबी से प्यार हुआ। लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। इसके बाद महेश भट्ट को सोनी राजदान से प्यार हो गया। महेश भट्ट ने मुस्लिम धर्म अपनाकर सोनी राजदान के साथ शादी कर ली।
उदित नारायण

बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण ने गायकी दुनिया में खूब नाम कमाया है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने गाए हैं। अगर उनकी पर्सनल जिंदगी की बात करें तो काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने अपनी पहली पत्नी को बताए बिना दूसरी शादी कर ली इसके साथ ही उन्होंने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था लेकिन उनकी पहली पत्नी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी जिसमें उनकी गिरफ्तारी हो सकती थी। इसके बाद उदित नारायण ने खुद ही सुलह करना जरूरी समझा फिर उन्होंने अपनी पहली पत्नी को सम्मानजनक स्थान देने की बात पर सहमति जताई।