नेता और अभिनेता इन शब्दों में कई समानता है. राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले लोग कई बार फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाते हैं या फिर फिल्मी घराने के लोग कई बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्री हैं जो कि अपनी सफलता के बाद पॉलिटिक्स में हाथ आजमाया है. चाहे वह किरण खेर, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी हो और भी ऐसे कई उदाहरण है.
हम बात कर रहे हैं कभी पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में अभिनेत्री रही नवनीत कौर के बारे में. नवनीत कौर ने राजनीति की कुर्सी को अपनी राह चुनी और महाराष्ट्र से सांसद बन गई उनके राजनीतिक करियर भी काफी दिलचस्प रही। फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद नवनीत कौर ने अपनी राजनीतिक पारी 2014 में शुरुआत की थी. 2014 में नवनीत ने NCP के टिकट पर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ी. लेकिन वह हार गई लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2019 के लोकसभा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर सांसद बनी.
नवनीत कौर शुरू से ही योग गुरु बाबा रामदेव की बड़ी प्रशंसक रही है नवनीत कौर बाबा रामदेव को अपने पिता के समान मानते हैं. वह हर बड़े फैसले में बाबा रामदेव की सहमति जरूर लेती है. आश्रम के एक योगा कैंप में उनकी मुलाकात रवि राणा से हुई. आपको बता दें कि रवि राना पहले विधायक रह चुके हैं. हालांकि मुलाकात के समय में ही नवनीत रवि को दिल दे बैठी इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सांसद नवनीत ने बाबा रामदेव से परमिशन ले इसके बाद इन दोनों का प्यार शादी में बदल गया.
सांसद नवनीत कौर ने 2 फरवरी 2011 को अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा से शादी की थी. इस समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, योग गुरु बाबा रामदेव, सुब्रत रॉय सहारा समेत कई हस्तियां शामिल थे.
नवनीत के माता-पिता पंजाबी थे और वह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. उनके पिता एक आर्मी अफसर थे वही उनकी मां हाउसवाइफ है हालांकि अब उनका पूरा परिवार महाराष्ट्र में रहता है. नवनीत फिल्मों में आने से पहले एक मॉडल थी. नवनीत कौर ने ज्यादातर पंजाबी और तेलुगू फिल्मों में काम किया है राजनीति में आने के बाद उनका एक अलग ही अंदाज रहा है.
एक इंटरव्यू के दौरान नवनीत कौर ने बताया कि उन्हें बचपन से अभिनेत्री बनने का शौक था इसके लिए उन्होंने 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. हालांकि शुरुआती दिनों में उन्होंने एक मॉडल के तौर पर काम शुरू करना शुरू किया देखते ही देखते उन्हें ऐड मिलने लगे और वह एक सफल मॉडल और अभिनेत्री बन गई.
खबरें तो यह भी आई थी कि सांसद नवनीत राना कौर बीजेपी का दामन थाम थाम सकती हैं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस के सांसद रह चुके गोविंदा ने नवनीत राना कौर के समर्थन में इनके क्षेत्र में जाकर चुनावी प्रचार किया था.
नवनीत सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है पिछले दिनों ही उन्होंने पुलिस में एक एफ आई आर दर्ज करवाया था. एफ आई आर के मुताबिक उनकी तस्वीरों को छेड़छाड़ कर उनके बिना परमिशन के व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर किया गया था.
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022