बिजनेसमैन संग शादी रचा ये अभिनेत्रियाँ हुई अरबपति, कई तो बॉलीवुड भी छोड़ दी

बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्हें एक दूसरे के साथ काम करने के दौरान ही प्यार हो जाता है और फिर आपस में शादी कर लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने एक सफल बिजनेसमैन से शादी रचाई है और शादी के बाद अपने परिवार के लिए फिल्मों से दूरी बना ली। तो दोस्तों आइए जानते हैं कौन कौन सी अभिनेत्रियों ने बिजनेसमैन से रचाई शादी।

जूही चावला

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला अपनी चुलबुली अंदाज के लिए जानी जाती है। उन्होंने कई सालों तक दर्शकों के दिल पर राज किया साल। 1995 में जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी हालांकि कई सालों तक इन्होंने अपने शादी को लोगों से छुपाए रखा। आपको बता दें कि साल 1984 में जूही चावला मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

विद्या बालन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन ने  सिद्धार्थ राय कपूर से शादी की थी। आपको बता दें कि फिल्म डर्टी पिक्चर के बाद ही विद्या बालन और सिद्धार्थ कपूर एक-दूसरे के नजदीक आए थे। 14 दिसंबर 2012 को इन दोनों ने बेहद ही निजी तरीके से शादी कर ली थी। विद्या बालन के पति सिद्धार्थ – फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष है। वही उनकी खुद की प्रोडक्शन हाउस कंपनी भी है।

आयशा टाकिया

अपने बोल्ड फिगर के लिए मशहूर अभिनेत्री आयशा टाकिया ने साल 2004 में फिल्म टार्जन द वंडर कार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में भी नजर आ चुकी है। हालांकि उन्होंने बहुत कम ही बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि साल 2009 में आयशा टाकिया ने बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी कर ली थी। आयशा के पति फरहान समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बेटे हैं।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने 1993 में फिल्म बाजीगर के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के बाद शिल्पा का नाम अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ा था।  शिल्पा ने करोड़पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली थी। इन दोनों कपल के एक बेटा और एक बेटी भी है।

टीना मुनीम

अभिनेत्री टीना मुनीम ने 35 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में की है। टीना मुनीम अंबानी परिवार की बहू है। कहा जाता है कि अनिल अंबानी ने जब एक शादी के दौरान टीना को पहली बार देखा तो दिल हार बैठे। आखिरकार 1991 में अनिल अंबानी और टीना मुनीम ने शादी कर ली। शादी के बाद टीना ने बॉलीवुड दुनिया को छोड़ दिया।

Manish Kumar

Leave a Comment