हमारे भारत देश में भले ही पोर्न इंडस्ट्री(Porn industry) पूरी तरह से बैन है, मगर फिर भी यहां पोर्न कारोबार काफी बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा(Raj Kundra) की भी एडल्ट वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने के मामले में गिरफ्तारी हुई थी। साल 2014 के अंत में ये बात सामने आई थी कि पोर्न साइटों पर जाने वाले लोगों की लिस्ट में भारत पांचवे स्थान पर और अमेरिका सबसे पहले स्थान पर थी।
वैसे ना सिर्फ पोर्न फिल्में बल्कि इसमें काम करने वाले लगभग हर अभिनेता और अभिनेत्री भी अब लोगों के बीच काफी मशहूर हो चुके हैं। तभी तो साल की टॉप सर्चिंग में इन पोर्न स्टार्स का नाम जरूर होता है। वैसे तो इस दलदल से निकल पाना बेहद मुश्किल हैं। लेकिन आपको बतादें कि इस इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई एक्टर्स हैं जो अब इस इंडस्ट्री को अलविदा कह चुके हैं और एक बेहद आम जिंदगी बिता रहे हैं। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको बताते हैं की किस किस का नाम इस लिस्ट में शामिल है।
जेना प्रेस्ले :-
साल 2005 में महज 18 साल की उम्र में एडल्ट फिल्मों में एंट्री लेने वाली पूर्व पोर्नस्टार ब्रिटिनी द लो मोरा को इस इंडस्ट्री में जेना प्रेस्ले(Zena presle) के नाम से जाना जाता था। हालांकि अब उन्होंने इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया है और अपने पति के साथ अपनी जिंदगी खुशी-खुशी बिता रही हैं।
मिया खलीफा :-
पोर्न इंडस्ट्री की जानी-मानी स्टार रह चुकी मिया खलीफा(Mia Khalifa) ने भी इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। बतादें कि मिया ने अपनी शादी से पहले ही इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। भले ही मिया ने इस इंडस्ट्री में बेहद कम समय के लिए काम किया हो मगर इस दौरान ही वह दुनियाभर की पसंदीदा एडल्ट स्टार बन गईं थीं। अपने एक इंटरव्यू में मिया खलीफा ने बताया था कि एडल्ट फिल्मों को छोड़ने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं।
सनी लियोनी :-
हिंदी फिल्मों में अपना नाम बना चुकी सनी लियोनी(Sunny Leone) भी पोर्न इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार रह चुकी हैं। परिवार की मर्जी के खिलाफ इस इंडस्ट्री में सनी लियोनी ने बेहद कम उम्र में कदम रख दिया था मगर फिर बाद में उन्होंने एडल्ट फिल्मों को अलविदा कह दिया और फिलहाल वह अपने पति और बच्चों के साथ अपना जीवन बिता रही हैं।
जेन्ना जेम्सन :-
पोर्न इंडस्ट्री की अश्लील स्टार और ‘एडल्ट फिल्मों की क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस जेन्ना जेम्सन(Zenna jemsan) भी एडल्ट फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं। आपको बतादें कि मॉडलिंग के बाद साल 1993 में जेन्ना ने पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था और वह यहां की सबसे अमीर पोर्न स्टार रह चुकी हैं।
साशा ग्रे :-
एक वक्त पर पोर्न इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी साशा ग्रे(Sasha Grey) अब हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा बन चुकी हैं। उन्होंने एडल्ट फिल्मों से सन्यास लेकर फ़िल्म ‘द गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। इसके अलावा साशा कई विज्ञापनों, म्यूजिक एलबम और मैग्जीन के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं। इतना ही नही वह एक किताब भी लिख चुकी हैं।
क्रिसी मोर्गन :-
साल 1996 में पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने वाली क्रिसी मोर्गन(Krishi morgan) ने तकरीबन 10 सालों तक इस इंडस्ट्री में काम करने के बाद आध्यात्म की तरफ अपना रुख कर लिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि अब वह अडल्ट वेबसाइट से अपनी वीडियोज को हटाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।