काफी कम उम्र मे दुनिया को अलविदा कह गए बिग बॉस के ये 5 प्रतियोगी, किसी न किसी वजह से गई जान

टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस लोगों को हर वक्त पसंद आता है। इस सीरियल में अलग-अलग लोगों के रहने के अंदाज और उनके हाव-भाव को जनता पसंद करती है। कंटेस्टेंट के बीच तकरार और नोकझोंक शो में मसाला देती है। और इससे दर्शक बिग बॉस से बंधे रहते हैं। बिग बॉस शो के खत्म होने के बाद भी इस शो के कंटेस्टेंट लोगों से अक्सर सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बिग बॉस में एंट्री ली और वहां से प्रसिद्धि पाई, लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है। चलिए जानते हैं बिग बॉस के प्रतिभागियों के बारे में जिन्होंने बिग बॉस के जरिए प्रसिद्धि पाई लेकिन अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला

SIDHARTH SHUKLA

बिग बॉस के 13 सीजन में विजेता के तौर पर चुने गए थे सिद्धार्थ शुक्ला। लेकिन इसी महीने 2 सितंबर को हार्टअटैक से उनका निधन हो गया उन्होंने ओशिवारा स्थित अपने फ्लैट में अंतिम सांसे ली। महज 40 वर्ष की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को अलविदा कह गए।

प्रत्यूषा बनर्जी

PRATYUSHA BANERJEE (BALIKA VADHU FAME)

प्रत्यूषा ने बालिका वधू से प्रसिद्धि कमाई थी। इसके बाद वह काफी सारी कंट्रोवर्सीज का भी हिस्सा रहीं। लेकिन 2016 में उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने भी बालिका वधू में एक अहम किरदार निभाया था।

स्वामी ओम

SWAMI OM

बिग बॉस 10 के बेहद ही रोमांचक प्रतिभागी रहे स्वामी ओम जी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।उन्होंने बिग बॉस के जरिए लोगों का काफी मनोरंजन किया था। हालांकि उनके अतरंगी अंदाज और घिनौनी हरकतों से लोग भी परेशान हो गए थे। लेकिन कई दिनों तक बीमार रहने के बाद और फिर लकवा मारने के कारण उनका निधन हो गया था।

जेड गुडी

JED GUDI UNDER TREATMENT FOR CANCER

जेड गुडी ने बिग बॉस के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही हॉलीवुड रियलिटी शो बिग ब्रदर में भी जेड गुडी ने अपना जलवा दिखाया था। लेकिन साल 2009 में कैंसर की बीमारी के कारण उन्होंने अपनी जान गवा दी। साल 2009 में वह इस दुनिया को अलविदा कह गई।

जयश्री रमैया

JAYSHREE RAMAIYA

जयश्री बिग बॉस के कन्नड़ संस्करण का हिस्सा रह चुकी है। लेकिन इसी साल यानी 2021 में उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जय श्री लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी। जिसके बाद संदेहास्पद तरीके से उनकी मौत की खबर सामने आई।