चिकित्सा क्षेत्र मे बिहार का बड़ा कदम, अगले चार साल तक बिहार मे होंगे 28 मेडिकल कॉलेज

विधान परिषद में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021 का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस विधेयक पर विधान परिषद मे चर्चा की गई, जिसमें राजद के रामचंद्र पूर्वे ने भी अपना सुझाव दिया। मंत्री मंगल पांडे ने इस विधेयक के बारे मे कहा है कि यह चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में यह बड़ा कदम है।

इसके साथ ही कहा सूबे में अगले चार वर्षो में 28 मेडिकल कॉलेज होंगे जो चिकित्सा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा और युवाओ के सपनो को भी एक नई उड़ान देगा। वहीं कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने बिहार खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2021 का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने यह विधेयक विधानसभा मे प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह देश में अपने तरह का छठा विश्वविद्यालय होगा।

कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा ने इस विधेयक पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम तथा बिहार के अन्य जिले मे बने स्टेडियम की बदहाली की ओर ध्यान आकर्षित किया, उन्होंने मोइनुल हक स्टेडियम के बारे मे विशेष जोर देते हुए कहा कि यहाँ 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

उन्होने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि पिछले 16 वर्षो में राज्य में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ। उन्होंने सीएम को कुलाधिपति बनाने का भी विरोध करते हुए कहा कि खेल को राजनीतिक व्यक्ति से अलग रखना ही श्रेयस्कर है। उन्होंने सरकार से खेल को प्राथमिकता दिए जाने की भी मांग की। सरकार की तरफ से भाजपा के संजय पासवान और देवेश कुमार भी इस चर्चा मे शामिल हुए।

whatsapp channel

google news

 
Share on