गया-किऊल रेलखंड पर एक अगस्त से चलेगी तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें, यात्रियों को देने होंगे एक्सप्रेस का भाड़ा

गया-किऊल रेलखंड पर फिर से दो जोड़ी पैसेंजर मेमू ट्रेनें का परिचालन शुरू किया जाएगा। एक अगस्त से अगले आदेश तक इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल द्वारा इन पैसेंजर मेमू ट्रेनों की फिर से शुरुआत की गई है, लेकिन साथ ही यात्रियों के लिए सुरक्षा के कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसका पालन करना यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा। गौरतलब यह है कि गया-किऊल रेलखंड पर स्थित नवादा, तिलैया, वारसलिगंज, शेखपुरा, लखीसराय समेत अन्य क्षेत्रों के यात्रा के लिए पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनों में एक्सप्रेस का भाड़ा देना होगा, इसके लिए जनरल टिकट काउंटर से एक्सप्रेस का अनरिजर्व टिकट लेकर यात्रिगण यात्रा कर सकेंगे।

फिलहाल गया-किऊल रेलखंड पर रेल सिर्फ एक जोड़ी ट्रेन चल रही है जबकि सामान्य दिनों में 7 पैसेंजर मेमू ट्रेनों का इस रूट के लिए सन्चालन होता था। महामारी की दूसरी लहर थमने के बाद इस रूट के लिए ट्रेन की शुरुआत की गई लेकिन सिर्फ एक ही जोड़ी ट्रेन के परिचालन के लिए ही मंजूरी दी गई थी, जो कि यात्रियों की भीड़ के आगे बहुत कम पड़ जाती है। बता दे कि गया-किऊल रेलखंड से लगभग दस हज़ार यात्री रोजाना सफर करते हैं। यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए अब एक अगस्त से तीन जोड़ी पैसेंजर मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

पहली ट्रेन की समय सारणी

गया-किऊल रेलखंड पर पहली ट्रेन , ट्रेन संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से शुरू होगी जो अगले आदेश तक गया से शाम के तीन बजे खुलेगी और फिर सभी छोटे-बड़े स्टेशन से होते हुए रात के 09:30 बजे जमालपुर पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 02 अगस्त से अगले आदेश तक जमालपुर से सुबह 08.15 बजे खुलेगी और फिर सभी छोटे-बड़े स्टेशन से होते हुए शाम तीन बजे गया पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन की समय सारणी

दूसरी ट्रेन में ट्रेन सन्ख्या 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से अगले आदेश तक हर रोज़ गया से शाम 07:30 बजे खुलेगी, फिर सभी छोटे-बड़े स्टेशन से होते हुए रात के 12:20 बजे किऊल पहुंच जायेगी। तो वही ट्रेन संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 02 अगस्त से अगले आदेश तक हर रोज किऊल से सुबह के 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंच जायेगी।गया-किऊल रेलखंड पर पहले से सुबह में मात्र एक पैसेंजर मेमू ट्रेन का परिचालन हो रहा है। जो नये मेमू ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जाएगा, उससे गया-किऊल के रास्ते शाम मे यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा होगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on