पिछले साल पूरे दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिला। मनोरंजन जगत भी इससे अछूता नही रहा है। एक तरफ जहां सभी ने अपने सारे काम घर से करने शुरू किए तो वही कई सारे फिल्मों के शूटिंग्स भी टाल दिए गए थे। हालांकि इसी बीच फिल्म्स और वेब सीरीज देखने का चलन लोगों के बीच काफी बढ़ गया था। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको फिल्मों की उन छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बताते हैं जिनपर आपका ध्यान भी नहीं गया होगा।
बाहुबली :-
प्रभास और तम्मना भाटिया स्टारर फ़िल्म ‘बाहुबली’ ने देश में ही नही बल्कि विदेश में भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसी फिल्म में दोनों के बीच एक बेहद रोमांटिक गाना फिल्माया गया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। हालांकि इस गाने में एक गलती थी जिसे किसी ने भी नोटिस नही किया था। जी हां, आपको बतादें कि गाने में अचानक ही सीन के मुताबिक तमन्ना के ट्यूब ब्लाउज का डिजाइन बदल जाता है।
धूम 3 :-
साल 2013 में आमिर खान और कटरीना कैफ की फ़िल्म ‘धूम 3’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और इस फ़िल्म के साथ-साथ कटरीना का कमली गाना भी बेहद फेमस हुआ था। इस गाने में कटरीना ने अपने डांस से सबको हैरान कर दिया था क्योंकि वह इस दौरान कपड़े उतारते और बदलते हुए भी नजर आ रही थीं। हालांकि इस बीच लोगों को कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे चीट शॉट कहा जा सकता है। जी हां, दरअसल जींस के वक्त जहां कटरीना सिर्फ जूते पहने नजर आती हैं तो वहीं जब वो जींस उतारती हैं तो ब्लैक लैगिंन्स में नजर आती हैं।
कृष 3 :-
ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फ़िल्म ‘कृष 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई थी। इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक रोशन की पत्नी का किरदार निभाया था। वही इस फिल्म का गाना ‘रघुपति राघव राजा राम’ लोगों के बीच बेहद हिट साबित हुआ था।
लेकिन इस गाने में एक छोटी सी गलती थी जिसपर शायद ही किसी का ध्यान गया हो। दरअसल गाने के बीच में ऋतिक फुल स्लीव सफेद शर्ट को फोल्ड करके पहने दिखते हैं। लेकिन फिर अचानक उनकी शर्ट एक दम से हॉफ स्लीव्स की हो जाती है।
बैंग बैंग :-
2 अक्टूबर 2014 को पर्दे पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। फिल्म के साथ ही इसके गाने भी लोगों को बेहद पसंद आए थे और इन्ही में से एक गाना था ‘तू मेरी’, जिसपर ऋतिक और कटरीना ने जमकर डांस किया था। लेकिन क्या आपने नोटिस किया की अचानक कैसे ऋतिक का फुल स्लीव ब्लेजर हॉफ हो जाता है।
भाग मिल्खा भाग :-
साल 2013 में आई फरहान अख्तर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान ने मिल्खा का किरदार निभाया था। यूं तो इस फ़िल्म में साल 1940-50 की कहानी को दिखाया गया था। लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि इस फिल्म के एक सीन में सोनम कपूर के पीछे मोबाइल टावर नजर आ रहा था।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023