अपने पतियों से कई गुना अधिक है इन एक्ट्रेसेस की सम्पत्ति, कमाई जानकर आप हो जाएंगे हैरान

इस दुनिया में सभी लोग पैसे कमाने के लिए काम करते हैं। फिर चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई बॉलीवुड सितारा। ये तो जग जाहिर है कि बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में से एक है और यहां फिल्मो की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। तो ऐसे में फिल्मो में काम करने वाले कलाकारों की कमाई में भी दोगुना इजाफा होता जा रहा है। भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरो को हीरोइनों से ज्यादा पैसा मिलता हो मगर आज हम आपको फ़िल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी नेट वर्थ उनके पार्टनर्स से कहीं ज्यादा है।

विक्की कौशल – कटरीना कैफ :-

Vickey kaushal and katrina kaif

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विक्की कौशल और कटरीना कैफ का है जिन्होंने बीते 9 दिसंबर को शादी कर एक दूसरे के साथ नई जिंदगी की शुरुवात की है। रिपोर्ट्स की माने तो विक्की कौशल से काफी पहले बॉलीवुड में एंट्री करने वाली कटरीना की कुल संपत्ति 224 करोड़ रुपये है। वहीं विक्की की कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके बीच कमाई का कितना अंतर है।

रणवीर सिंह – दीपिका पादुकोण :-

Ranveer singh and deepika padukone

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक है। दोनों के बीच का प्यार किसी से छिपा नही है। लेकिन आपको बतादें कि दीपिका पादुकोण की कमाई रणवीर सिंह से कई ज्यादा है। अपने एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि वह खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें रणवीर सिंह मिले जो उनके काम, पैसे और फेम की इज्जत करते हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन – अभिषेक बच्चन :-

Aishwarya rai and abhishek bacchan

बॉलीवुड एक्ट्रेस व पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी इस लिस्ट में शुमार हैं। एक तरफ जहां ऐश्वर्या की कुल कमाई 227 करोड़ रुपये है तो वही अभिषेक बच्चन लगभग 203 करोड़ रुपयों के ही मालिक है।

हेमा मालिनी – धर्मेन्द्र :-

Hema malini and dharmendra

बात करें हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के कमाई की तो आपको बतादें कि एक ओर जहां हेमा मालिनी की कुल संपत्ति 440 करोड़ रुपये बताई जाती है तो वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 335 करोड़ रुपये ही है।

बिपाशा बसु – करण सिंह ग्रोवर :-

Bipasha basu and karan singh grover

इस लिस्ट में आखिरी नाम बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर का है। बतादें कि जहां कुछ साल पहले बिपाशा बसु की कुल संपत्ति 113 करोड़ रुपये थी तो वही करण की कुल सम्पत्ति 13 करोड़ रुपये ही थी।