Saturday, June 3, 2023

Jokes: पति ने जिस तरीके से पति को बेवफाई करते हुए पकड़ा वह जान खूब हंसोगे….

पप्पू अपने दोस्त से बोल रहा था…

पता नहीं आजकल शादी के बाद लोग अपने बीवी से क्यों डरने लगते हैं…

आज हमने तो साफ-साफ कह दिया…

सुबह सर्दी बहुत रहती है, बर्तन दोपहर में ही धो दूंगा…!!!

whatsapp-group

मरीज – डॉक्टर साहब आप जो पर्चे के

google news

पीछे दवा लिखी थी,

वो दवा कहीं नहीं मिल रही है…!

डॉक्टर – अबे, ये दवा नहीं है ,

ये तो मैंने बस पेन चलाकर देखा था…!!!

पप्पू – यार मुझे लगता है ना धीरे-धीरे

हमलोग अपनी संस्कृति खो रहे हैं…!

गप्पू – वो कैसे भाई?

पप्पू – अरे भाई, मैं कल एक शादी में गया था,

वहां मैंने देखा कि फूफा बिना मुंह फुलाए ही घूम रहे थे…!!!

परम सत्य ज्ञान…

खाना खाते वक्त अगर पति अचार मांगे…

तो समझ लेना चाइए…

कि ना तो सब्जी में दम है और

ना ही बंदे में सीधे बोल देने का भी दम है…!!!

एक औरत मंदिर में बैठी-बैठी रो रही थी…

पुजारी – क्यों रो रही बेटी?

औरत – बाबा, मेरे पति कल रात गुजर गए।

पुजारी – ओहो… बेटी,बहुत ही बुरा हुआ।

उन्होंने मरते दमय कुछ नहीं कहा क्या बेटी?

औरत – हां बाबा, वो कह रहे थे कि ‘मेरा गला छोड़ दो डायन’!

पुजारी बेहोश…

बीवी –(पति से) पति कि क्या परिभाषा है, बताओ?

पति – पति वैसा प्राणी है जो भूत-प्रेत से डरे या ना डरे,

पर अपनी पत्नी की चार मिस्ड कॉल उसमे खौफ पैदा करने के लिए बहुत है…!!!

लडका अपनी गर्लफ्रेंड से –पता है अमीर से अमीर आदमी भी

मेरे पिताजी के सामने कटोरी लेकर खाने के लिए खडा रहता है |

गर्लफ्रेंड – वाह !फिर तो तुम्हारे पिताजी काफी अमीर होंगे ना |

लडका – नहीं जी मेरे पिताजी तो गोलगप्पे बेचते है |

सास –जानती हो बहू, पडोस की सुषमा ना एक नंबर की झूठी है |

उसकी कोई भी बातो पर कभी विश्वास नहीं करना |

वैसे ये बताओ तुमसे वाह सुबह मे क्या कह रही थी ?

बहू – कह रही थी न माँ जी  कि आप बहुत ही भली औरत हैं |

पत्नी – मैं निहाल हो गयी जी कि आज तुमने मुझे ये हीरों

से जड़ा हुआ हार हमारी शादी की सालगिरह पर तोहफे

के तौर पर दिया |

 मेरी परमपिता परमात्मा विनम्र प्रार्थना है,

कि वो मुझे सातों जन्म बस आपकी ही पत्नी बनाये |

पति – और मेरी भगवान से प्रार्थना है कि ये तुम्हारा सातवां जन्म हो |

उम्मीद करते हैं कि आपको ये जोक्स जरूर अच्छे लगे होंगे. कृपया इन्हें दूसरों के साथ शेयर भी कर दीजिएगा .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,795FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles