बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आर माधवन का जन्म 1 जून 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था। माधवन ने मुंबई के के सी कॉलेज से पब्लिक स्पीकिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने एक शिक्षक के रूप में कोल्हापुर में काम किया। माधवन का नाम इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में भी शामिल है जो विवाद से खुद को दूर रखते हैं।
आर माधवन तनु वेड्स मनु, रहना है तेरे दिल में और 3 इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं। वैसे तो माधवन का पूरा नाम रंगनाथन माधवन है लेकिन उन्हें मेडी, भाईजान, मेडी अन्ना के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि माधवन तकरीबन 103 करोड की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। मुंबई में उनका एक आलीशान अपार्टमेंट है और उसके पास महंगी बाइक का कलेक्शन भी है।
ऐसे हुई बॉलीवुड मे एंट्री
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पाउडर विज्ञापन के जरिए की थी बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है। उन्हें मणि रत्नम की फिल्म ईरुवर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। आपको बता दें कि मणिरत्नम ने पहले राउंड मे उनको रिजेक्ट कर दिया। इन्हें पहला बड़ा ब्रेक दिया अली अलायिपुथे से।
इतने करोड़ है नेटवर्थ
फिल्मों में एक छोटा सा रोल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले आर माधवन आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी नेटवर्थ तकरीबन 103 करोड़ के आसपास है। आर माधवन मुंबई के आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं। माधवन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अपार्टमेंट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं इस अपार्टमेंट में बालकनी से बेहद खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।
बाइक के है शौकीन
आर माधवन को बाइक का बहुत शौक है इनके पास डुकाटी डिआवल, यामाहा V-Max, रोडमास्टर और बीएमडब्ल्यू के 1600 GLA शामिल है। इनके गैराज में रोड मास्टर सबसे बेहतरीन बाइक्स में एक है।
एयर होस्टेस से की है शादी
फिल्मों में आने से पहले ही माधवन शादीशुदा थे उन्हें 6 जून 1999 को एयर होस्टेस सरिता विजय से शादी की थी। इन दोनों की मुलाकात 1991 के दौरान हुई थी। दरअसल आर माधवन महाराष्ट्र के एक वर्कशॉप में बोल रहे थे उसे अटेंड करने सरिता पहुंची थी, माधवन के बोलने की शैली पर सरिता फिदा हो गई।
इलेक्ट्रॉनिक्स से ग्रेजुएशन हैं माधवन
एक ऐसा वक्त भी था जब फिजिक्स और मैथ्स में कम मार्क्स होने के चलते माधवन को इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला था। लेकिन आज माधवन की गिनती बी टाउन के हाईली एजुकेटेड सेलेब्स में होती है। आपको बता दें कि इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएशन किया है। वह कनाडा में कल्चरल एंबेस्डर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा उन्हें बेस्ट कैडेट का अवार्ड भी मिला है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024