शहरों में रहने वाले लगभग हर किसी के पास अपनी कार, मोटरसाइकिल और घर होती है पर क्या आपने कभी ऐसे शहर के बारे में सुना है जहां रहने वाले हर इंसान के पास अपना खुद का एक हवाई जहाज़ है और अपने निजी कामों जैसे कि बाजार जाना, आफिस जाना इन चीजों के लिए सभी हवाईजहाज का ही इस्तेमाल करते है। ऐसी कहानी हमने कभी किताबों में भी नही पढ़ी होगी, लेकिन यह सच है। सुनने में थोड़ी अजीब है पर इस दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां सभी लोगों के पास हवाईजहाज है।
गौरमतलब है कि इस शहर का नाम कैलिफ़ोर्निया है जो कि अमेरिका में स्तिथ है। यहां के रहने वालों में से आधे से ज्यादा लोग पायलट है ऐसे में उनके पास हवाईजहाज होना आम बात है। हालांकि इस शहर में दूसरे पेशे वाले लोगों को भी हवाईजहाज रखने का बहुत शौख है और इसी कारण यहां के सभी लोग शनिवार को एकजुट होकर लोकल एयरपोर्ट तक जाते है।
शहर की खास बात यह कि यहां के गलियों में लोगों के घरों के सामने आमतौर पर हवाईजहाजों को रखा जाता है। लोगों के घरों के सामने हैंगर बना होता है और यह वो जगह होती है जहां विमानों को खड़ा किया जाता है। इसके अलावा इस शहर की सड़कों को भी रनवे के जैसा बनाया गया है ताकि लोग इसका इस्तेमाल जहाज उड़ाने में कर सकें और साथ ही यहां के सड़कों के सिग्नल्स जैसी चीजों को सामान्य रूप से थोड़ी कम उच्चाई पर लगाया गया है ताकि विमानों के पंखों को किसी तरह का नुकसान ना हो।
इस वजह से है
आपको बता दें कि अमेरिका ने सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद अमेरिका में विमानों के परिचालन को खूब बढाबा दिया गया जिसके लिए कई हवाई अड्डों का निर्माण किया गया। इसके दौरान पायलटों की संख्या मे भी काफी बढ़ोतरी हुई। उस दौरान पलटो की संखाया 34000 से बढ़कर 4,00,000 से भी अधिक हो गई।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024