Wednesday, November 29, 2023

दुनिया का एकलौता शहर, जहां हर शख्स निजी उपयोग के लिए रखता है हवाई जहाज

शहरों में रहने वाले लगभग हर किसी के पास अपनी कार, मोटरसाइकिल और घर होती है पर क्या आपने कभी ऐसे शहर के बारे में सुना है जहां रहने वाले हर इंसान के पास अपना खुद का एक हवाई जहाज़ है और अपने निजी कामों जैसे कि बाजार जाना, आफिस जाना इन चीजों के लिए सभी हवाईजहाज का ही इस्तेमाल करते है। ऐसी कहानी हमने कभी किताबों में भी नही पढ़ी होगी, लेकिन यह सच है। सुनने में थोड़ी अजीब है पर इस दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां सभी लोगों के पास हवाईजहाज है।

गौरमतलब है कि इस शहर का नाम कैलिफ़ोर्निया है जो कि अमेरिका में स्तिथ है। यहां के रहने वालों में से आधे से ज्यादा लोग पायलट है ऐसे में उनके पास हवाईजहाज होना आम बात है। हालांकि इस शहर में दूसरे पेशे वाले लोगों को भी हवाईजहाज रखने का बहुत शौख है और इसी कारण यहां के सभी लोग शनिवार को एकजुट होकर लोकल एयरपोर्ट तक जाते है।

शहर की खास बात यह कि यहां के गलियों में लोगों के घरों के सामने आमतौर पर हवाईजहाजों को रखा जाता है। लोगों के घरों के सामने हैंगर बना होता है और यह वो जगह होती है जहां विमानों को खड़ा किया जाता है। इसके अलावा इस शहर की सड़कों को भी रनवे के जैसा बनाया गया है ताकि लोग इसका इस्तेमाल जहाज उड़ाने में कर सकें और साथ ही यहां के सड़कों के सिग्नल्स जैसी चीजों को सामान्य रूप से थोड़ी कम उच्चाई पर लगाया गया है ताकि विमानों के पंखों को किसी तरह का नुकसान ना हो।

 
whatsapp channel

इस वजह से है

आपको बता दें कि अमेरिका ने सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद अमेरिका में विमानों के परिचालन को खूब बढाबा दिया गया जिसके लिए कई हवाई अड्डों का निर्माण किया गया। इसके दौरान पायलटों की संख्या मे भी काफी बढ़ोतरी हुई। उस दौरान पलटो की संखाया 34000 से बढ़कर 4,00,000 से भी अधिक हो गई।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles