The Kerala Story On OTT: ‘द केरल स्टोरी’ की सक्सेस के साथ इन दिनों हर जगह अदा शर्मा का नाम छाया हुआ है। अदा शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओ में शामिल हो गई है। इतना ही नहीं कमाई के मामले में अदा शर्मा ने आलिया भट्ट से लेकर कंगना रनौत तक को पीछे छोड़ दिया है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। यह फिल्म जल्द ही 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।
अदा शर्मा ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है, लेकिन असल मायने में उन्हें पहचान द केरल स्टोरी के साथ मिल रही है। फिल्म के जरिए अदा का कैरियर जबरदस्त उछाल ले चुका है। यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी वही 15 मई को इसके 10 दिन पूरे हो गए हैं और कमाई के मामले में यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके 10 दिन के कलेक्शन के साथ ही यह इस साल की बेस्ट कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।
आलिया पर भारी पड़ी अदा शर्मा
द केरल स्टोरी की सक्सेस के बाद अनुमानित आंकड़ों के आधार पर बात करें तो दसवें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 136 करोड़ के आंकड़े के पार हो गया है। फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाने वाली अदा शर्मा इस फिल्म के साथ ही हाईएस्ट ग्रॉसिंग विमेन सेंट्रिक मूवी की लिस्ट में टॉप पर आ गई है। बता दें इससे पहले इस लिस्ट में गंगूबाई काठियावाड़ी की आलिया भट्ट का नाम शामिल था, जिसका कलेक्शन 129.10 करोड़ का था। वहीं केरल स्टोरी की सक्सेस के बाद आलिया भट्ट की राजी भी दूसरे पायदान से खिसक कर तीसरे पर पहुंच गई है।
जल्द ओटीपी पर रिलीज होगी द केरल स्टोरी
सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में करोड़ों के आंकड़े को पार करने वाली अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुदीप्तो सेन 7 जुलाई को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं।फिल्म में अदा शर्मा के अलावा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024