Adah Sharma Life Special Story: केरल की 32000 लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर आधारित फिल्म इस समय चौतरफा सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसके साथ ही इसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अदा शर्मा नजर आ रही है वे इस फिल्म में मलयालम लड़की शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभा रहे हैं ऐसे में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि कैसे 16 साल की उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने कदम रख दिया था और लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।
अदा शर्मा का बॉलीवुड सफरनामा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का जन्म मुंबई में एक बेहद साधारण परिवार में हुआ था। अदा शर्मा के पिता एस. एल. शर्मा मुदरै, तमिलनाडु के रहने वाले थे। वह इंडियन मर्चेंट नेवी में बतौर कप्तान काम करते थे। अदा शर्मा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। ऐसे में महज 10 साल की उम्र में उन्होंने स्कूल की पढ़ाई छोड़ कर डांस और एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया था। इस दौरान उनके पिता और उनकी मां ने कई बार उन्हें समझाया और पहले पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा।
इसके बाद अदा ने मुंबई के प्रीमियम कॉन्वेंट हाई स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ इंडस्ट्री का रुख कर लिया। डांस और एक्टिंग की कोचिंग लेने के बाद उन्होंने मुंबई के नटराज गोपीकृष्ण कथक नृत्य अकादमी में कत्थक में ग्रेजुएशन किया। उन्होंने जैज और बेल के अलावा अमेरिका से साल्सा भी सीखा है।
16 साल की उम्र में किया बॉलीवुड में डेब्यू
अदा शर्मा ने महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया था। साल 2008 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 1920 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह हंसी तो फंसी, कमांडो 3 जैसी दमदार फिल्मों में नजर आई। इस दौरान अदा के एक्शन सीन ने हर किसी का दिल जीत लिया।
बता दे अदा शर्मा एक्टिंग प्रोजेक्ट के अलावा कई बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती है। ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए वह करोड़ों में कमाई करती हैं। इसके अलावा वह फोटोशूट के जरिए भी भारी-भरकम रकम कमाती है। अदा शर्मा आज बॉलीवुड की खास अभिनेत्रियों में से एक है। फिलहाल सभी 5 मई को रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी में उनके अभिनय की सभी सराहना कर रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024