The Kerala Story Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टार फिल्म द केरल स्टोरी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है। कमाई के मामले में द केरल स्टोरी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ सकती है। द केरल स्टोरी को हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। इस फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है।
‘द केरल स्टोरी’ का पहले दिन का कलेक्शन
बात कलेक्शन की करें तो बता दे कि द केरल स्टोरी में पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म की रिलीज से पहले जुड़े विवाद का फायदा फिल्म को भरपूर मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक द केरल स्टोरी कमाई के मामले में द कश्मीर फाइल्स को टक्कर दे रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर चुकी है। माना जा रहा है कि द केरल स्टोरी इंडिया में 6.50 करोड रुपए की कमाई कर सकती है।
वही बता दें कि द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। हालांकि एक हफ्ते में कमाई का यह आंकड़ा 97 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था। द कश्मीर फाइल्स का ऑल ओवर कलेक्शन 252 करोड रुपए का था, वही वर्ल्ड वाइड लेवल पर बात करें तो यह कलेक्शन 341 करोड़ रुपए का था। द केरल स्टोरी भी अपने अनुमानित आंकड़ों से ऊपर जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन कर सकती है।
क्या है ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी
बात द केरल स्टोरी की कहानी की करें तो बता दें कि यह केरल की 32000 महिलाओं के धर्मांतरण पर दिखाई जा रही कहानी है। फिल्म को सुदीप्तो सेन के निर्देशन में तैयार किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे इन महिलाओं का ब्रेनवाश करके इन्हें इस्लाम धर्म कुबूल कराया गया और बाद में उन्हें आईएसआईएस में शामिल कर दिया गया। मूल रूप से इस फिल्म में 3 महिलाओं को इस पूरी कहानी को प्रदर्शित करते हुए दिखाया गया है, जिनमें अदा शर्मा लीड रोल निभा रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024