‘द केरल स्टोरी’ की बुर्का वाली अदा शर्माअसल जिंदगी में है बेहद ग्लैमरस, तस्वीरें देख उड़ जायेंगे होश

Adah Sharma Bold Photos Viral: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म कल यानी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से इस फिल्म को लेकर चौतरफा हंगामा मचा हुआ है। जहां कई लोग इस फिल्म को लेकर बैन की मांग कर रही है, तो वहीं कई लोगों ने इसे देखने की एक्साइटमेंट भी जाहिर की है। खास बात यह है कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म केरल की 32,000 उन लड़कियों की जिंदगी पर आधारित फिल्म है, जिन्हें पहले जबरन मुसलमान बनाया गया और फिर आईएसआईएस में भर्ती किया गया।

Adah Sharma

बुर्के वाली अदा असल में है बेहद ग्लैमरस

बता दे इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लीड किरदार निभाया है। अदा शर्मा पूरी फिल्म में बुर्के में नजर आई है, लेकिन बता दें कि केरल स्टोरी की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा असल जिंदगी में इससे बिल्कुल उलट है। बुर्के में नजर आने वाली अदा शर्मा रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है। अदा शर्मा अक्सर अपने डिफरेंट ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस के होश उड़ाती है।

ये भी पढ़ें- ‘द केरल स्टोरी’ पर खर्च हुए कई करोड़, जानें अदा शर्मा से लेकर बाकी स्टार कास्ट को मिली कितनी फीस

Adah Sharma

अदा शर्मा के बिकनी फोटोशूट की कई तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तहलका मचा चुकी है। वही खुद अदा शर्मा इस बात का भी खुलासा कर चुकी है कि उन्हें कैमरे पर स्किन शो करने में कोई दिक्कत नहीं है। अदा शर्मा ने अपने बिकनी फोटोशूट की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। बीते दिनों अदा के एक बिकनी फोटोशूट की तस्वीरें खासा चर्चाओं में थी, क्योंकि इसमें उन्होंने बिकनी के साथ स्पोर्ट्स शूज पहने थे और साथ ही मूछे भी लगा रखी थी। उनका यह फोटोशूट काफी चर्चाओं में रहा था।

Adah Sharma

बॉलीवुड एक्टरेस अदा शर्मा के फॉलोअर्स की बात करें तो बता दे कि इंस्टाग्राम पर उनके 7.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। अदा शर्मा ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही है, जो पहले केरल के एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती है और बाद में उसका ब्रेनवाश कर उससे धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इतना ही नहीं इसके बाद उसे आतंकी संगठन का हिस्सा बना दिया जाता है।

Adah Sharma

16 साल की उम्र में अदा शर्मा ने किया था डेब्यू

अदा शर्मा ने इस रोल को कितनी दमदार इसे निभाया है, यह देखने के लिए आपको यह फिल्म देखने हॉल में जाना होगा। बता दे अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत हॉरर फिल्म से की थी। इस फिल्म के दौरान वह सिर्फ 16 साल की थी और उन्होंने इस समय सिर्फ 12वीं पास की थी। अदा शर्मा हिंदी फिल्मों के अलावा कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

Kavita Tiwari