The Kerala Story एक्ट्रेस अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट, कुछ दिन पहले ही मिली थी जान से मारने की धमकी

Adah Sharma Accident: ‘द केरल स्टोरी’ से चौतरफा सुर्खियों में छाई अदा शर्मा इन दिनों जहां अपनी फिल्म की सक्सेस को इंजॉय कर रही है, तो वही फिल्म को लेकर एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को जान से मारने की धमकी मिली है। वही एक्ट्रेस और सुदीप्तो सेन 14 मई को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन इसी दौरान उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद अदा शर्मा के फैंस काफी परेशान हो गए। वहीं एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी साझा की है।

अदा शर्मा ने बताया एक्सीडेंट के बाद कैसी है उनकी हालत

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक्सीडेंट की खबर चौतरफा फैलने के बाद ट्वीट कर अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा- ‘दोस्तों मैं ठीक हूं… हमारे एक्सीडेंट को लेकर दिखाई गई खबरों की वजह से बहुत सारे मैसेजेस आ रहे हैं। मैं बता दूं कि पूरी टीम और हम सब ठीक हैं… कोई गंभीर बात नहीं है… आप सबने हमें लेकर जो अपनी चिंता जाहिर की है, उसके लिए धन्यवाद.’

वही इस दौरान द केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने भी रोड एक्सीडेंट की जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘आज हम एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से अचानक हम इमरजेंसी हेल्थ इश्यू के कारण ट्रैवल नहीं कर सके… ऐसे में मैं करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं… हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए एक फिल्म बनाई है… प्लीज हमें सपोर्ट करते रहे. #हिंदू एकता यात्रा.’।

केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दे ‘द केरल स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। अदा शर्मा स्टारर यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। मालूम हो कि ये इस साल 2023 की चौथी ऐसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। द केरल स्टोरी फिल्म का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है, तो वहीं इसके प्रोड्यूसर विपुल शाह है। इस फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। इसकी कहानी केरल की 32000 लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर आधारित है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।