कश्मीरी पंडितों के लिए आतंक का दूसरा नाम था बिट्टा कराटे, अब जाकर असली Video आया सामने

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Aganihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लोगों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी है। बता दे महज 3 दिन के अंदर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म की कास्ट (The Kashmir Files Cast) से लेकर इसकी स्टोरी तक लोगों को बहुत पसंद आ रही है। बता दे यह फिल्म कश्मीर में साल 1990 में (1990 Kashmiri Pandit Case) हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के पलायन पर आधारित है।

The Kashmir Files

कश्मीरों पंडितों के नरसंहार की कहानी

साल 1990 में हुए नरसंहार की कहानी और कश्मीरी पंडितों के साथ उस दौरान हुई दिल दहला देने वाली अत्याचार की कहानी हर किसी को आज भी याद है। आज भी उस हादसे की तस्वीरें लोगों के दिल बहला देती है। इस फिल्म में साल 1990 के उसी दृश्य को दिखाया गया है।

इस फिल्म में एक दृश्य ने हर किसी को परेशान किया है, जिसमें जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकवादी बिट्टा कराटे (Bitta Karate) का इंटरव्यू भी दिखाया गया है। ऐसे में आप सभी को बता दें कि उसका यह वीडियो यूट्यूब पर भी है। फिल्म में बट्टा कराटे एकदम सहज होकर हत्या करने की बात को बोलता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर हकीकत में भी उसने बताया था कि- करीब 20 लोगों का उसने कत्ल किया था, जिसमें ज्यादातर कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) थे।

whatsapp channel

google news

 

फिल्म के रिलीज होने के बाद बिट्टा कराटे का यह वीडियो (Bitta Karate Video Viral) भी तेजी से वायरल हो रहा है। मालूम हो कि द कश्मीर फाइल्स में आतंकी का इंटरव्यू (Bitta Karate Interview Video) जिसमें उसे कत्ल करने के आर्डर मिलता है, उनके बारे में बता रहा है। ऐसे में अगर कहा जाता तो वह अपनी मां को भी मार देता। जी हां यह हकीकत है कि बिट्टा कराटे ने यह बात खुद कहीं थी। इसका वीडियो यूट्यूब (Bitta Karate Youtube Video) पर अभी भी मौजूद है और इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।

Bitta Karate

आतंक का नाम था बिट्टा कराटे

बिट्टा कराटे (Bitta Karate) ने बताया था कि पहला कत्ल करने के बाद उसे अजीब सा लगा था। इसके बाद यह सब कुछ उसके लिए नॉर्मल हो गया। कहा जाता है कि बिट्टा कराटे ने बहुत बुरी तरह से कत्ल किए थे। 1990 में एक लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों को उनके घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था। रातो-रात वह लोग अपने ही घर से बेघर हो गए थे। बिट्टा कराटे उर्फ फारूक अहमद डार उस वक्त घाटी में आतंक का बड़ा नाम था, जो कश्मीरी पंडितों को खोज खोज कर मारता था।

Share on