The Kashmir Files Free देखना लोगों को पड़ रहा भारी, सेकंड में खाली हो रहे अकाउंट, देखें कैसे?

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Aganihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इस समय खासा सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है, तो वहीं कई राज्यों में इसे अभी भी टैक्स फ्री किए जाने की मांग जारी है। ऐसे में इस फिल्म को लेकर बढ़ती डिमांड का फायदा सोशल मीडिया हैकर्स (Social Media Hackers) भी उठा रहे हैं। दरअसल यह हैकर्स व्हाट्सएप यूजर्स को अपना सबसे ज्यादा टारगेट बना रहे हैं और यह व्हाट्सएप के जरिए कश्मीरी फाइल्स मूवी का फर्जी लिंक (The Kashmir Files Free Link) देकर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं।

The Kashmir Files

हाल ही में इस तरह के स्कैम के कई मामले सामने आए हैं, जहां उपयोगकर्ताओं को द कश्मीर फाइल्स मूवी फ्री में देखने के लिए एक फर्जी लिंक फॉरवर्ड किया गया है। इस लिंक पर क्लिक करने से आपका फोन मोलवेयर और आगे के हमलो की चपेट में आ जाता है और उसके बाद आप इन हैकर्स का शिकार बन जाते हैं और पल भर में आपका अकाउंट खाली हो जाता है।

The Kashmir Files

whatsapp channel

google news

 

बता दे द कश्मीर फाइल्स साल 1990 के दशक में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में 1990 के दशक की कहानी को बारीकी से दिखाया और समझाया गया है। वहीं फिल्म की बढ़ती डिमांड के साथ-साथ बढ़ते सोशल मीडिया हैकर्स के मामलों को लेकर पुलिस ने भी चेतावनी जारी की है

व्हाट्सएप स्कैम से रहे सावधान

The Kashmir Files

इस मामले पर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह का कहना है कि यह नया व्हाट्सएप स्कैम काफी खतरनाक साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि फर्जी लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स को कश्मीरी फाइल्स मूवी तो नहीं मिलेगी, लेकिन वह साइबरक्रिमिनल आपके स्मार्टफोन को हैक कर लेंगे बल्कि फोन नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट को भी पूरी तरह खाली कर रहे हैं।

Share on