विवेक अग्निहोत्री (Vivrek Aganihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir files) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। इतना ही नहीं अब तक इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड (The Kashmir files Break Record) भी तोड़ दिए है। वही बात शुक्रवार यानी होली के दिन की करें तो 1 दिन में इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 115 करोड़ रुपए के कलेक्शन (The Kashmir files Boxoffice Collection) का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले हफ्ते की तुलना में फिल्म का दूसरा हफ्ता ज्यादा जबरदस्त साबित हो रहा है। एक्टिविस्ट के लिए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बोनस होली धमाका बनकर साबित हो रही है।
फिल्म बना रही जबरदस्त रिकॉर्ड
वहीं दूसरी और ट्रेंड्स की मानें तो फिल्म 250 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो सकती है। इस फिल्म ने सभी सेंटर्स पर तबाही मचा रखी है। फिल्म का हर दिन का कलेक्शन हाउसफुल के साथ नए रिकॉर्ड बना रहा है और यहीं वजह है कि यह फिल्म चौतरफा तारीफें बटोर रही है।
एक दिन के कलैक्शन ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड
बता दे होली के दिन अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई। हालांकि बच्चन पांडे के आने के बावजूद भी द कश्मीर फाइल्स का फितूर लोगों के सर पर सवार रहा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती रही, जिसका असर अक्षय कुमार की बच्चन पांडे पर पड़ रहा है। अनुपम खेर के शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म आठवें दिन 18.50 से 20.50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।
अक्सर यह देखा गया है कि एक वीकेंड के बाद लोगों के सर से फिल्म का फितूर उतर जाता है, लेकिन कश्मीर फाइल्स को लेकर कुछ अलग ही नजारा सामने आ रहा है। आठवें दिन भी इस फिल्म ने सिंगल डे कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाते हुए पिछले कई रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। हालांकि ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस फिल्म का पीक आना अभी बाकी है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म संडे तक 25 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म के कलैक्शन को देखते हुए ये साफ है कि आने वाले 10 दिनों में यह फिल्म 160 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।