आपके फेवरेट कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) पर भी कोरोना के नए वेरिएंट (Covid-19 third wave) की गाज गिरी है और शो पर फिलहाल के लिए ब्रेक लगा दिया गया है। दरअसल कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona Omicron) देश भर में अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। अब तक कई बॉलीवुड सितारे (Bollywood stars) इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालातों को देखते हुए और महामारी के बढ़ते स्तर के चलते देश भर में एक बार फिर से लॉकडाउन (lockdown) की स्थिति नजर आ रही है। ऐसे में (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो (the Kapil Sharma show) की शूटिंग पर भी ब्रेक लग गया है।
एक हफ्ते के लिए बंद हुआ कपिल का शो
देश के सभी हिस्सों में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए शो के मेकर्स ने इसे एक हफ्ते तक डालने का फैसला किया है। मेकर्स की ओर से एक हफ्ते के लिए द कपिल शर्मा शो की शूटिंग रोकने का बयान जारी किया गया है। दरअसल मीडिया से बातचीत में शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने शो की शूटिंग पर एक हफ्ते के लिए ब्रेक लगाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एक हफ्ते के लिए शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया गया है।

मालूम हो कि शो के मेकर्स की तरफ से यह फैसला एक्टर्स, क्रु मेंबर्स, ऑडियंस और उनके परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेक से पहले 28 दिसंबर की रात को द कपिल शर्मा शो का एपिसोड शूट किया गया था, लेकिन हाल फिलहाल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कपिल शर्मा की टीम और मेकर्स सभी सावधान हो गए हैं और शूटिंग को एक हफ्ते रोकने का फैसला किया है।

कोरोना की तीसरी लहर के चलते एक बार फिर देश में हालात बिगड़ने लगी हैं। अब तक बॉलीवुड के कई स्टार कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ चुके हैं। हालातों को देखते हुए शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारट फिल्म जर्सी की रिलीज डेट को भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।