द कपिल शर्मा शो (Tha Kapil Sharma Show) का नया सीजन एक बार फिर धमाल मचाने और लोगों को हंसाने गुदगुदाने के लिए वापस आ रहा है। हालांकि यह बात अलग है कि इस बार शो में कई नए कलाकारों के चेहरे देखने को मिलेंगे। दरअसल शो के कई पुराने कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek), अली असगर (Ali Asgar), उपासना सिंह, सुमोना चक्रवर्ती के बाद अब चंदन प्रभाकर का नाम भी जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चंदन प्रभाकर ने भी नए सीजन में कपिल शर्मा (Kapil Sharma And Chandan Prabhakar) के साथ वापसी करने से मना कर दिया है।
क्यों कपिल के शो में काम नहीं करेंगे चंदन प्रभाकर?
चंदन प्रभाकर ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने द कपिल शर्मा शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि- मैं द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनूंगा और इसकी कोई खास वजह भी नहीं है। मैं बस एक ब्रेक लेना चाहता था… ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि चंदन प्रभाकर इस बार कपिल शर्मा के शो में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर नहीं आएंगे। चंदन का ना होना शो के मेकर्स के साथ-साथ ऑडियंस के लिए भी काफी निराशाजनक खबर है।
फेमस है कपिल और चंदन प्रभाकर की दोस्ती
कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर बचपन के दोस्त हैं। दोनों एक साथ कई सालों से काम कर रहे हैं। शो में भी अक्सर दोनों की नोकझोंक लोगों को काफी पसंद आती है। इसके अलावा चंदन की कॉमिक टाइमिंग के लोग मुरीद है। कपिल और चंदन दोनों ने कई सालों तक एक साथ काम किया है। चंदन प्रभाकर के साथ-साथ कपिल की जोड़ी भारती सिंह के साथ ही काफी पसंद आती है। हालांकि भारती सिंह भी इस बार पूरे सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगी।
कपिल के शो में नजर आयेंगी भारती
वहीं बीते दिनों खुद भारती सिंह ने कपिल के शो में काम करने का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि- मैं एक छोटे से ब्रेक पर हूं… इसके साथ ही मैं सा,रे,गा,मा, पा लिटिल चैंप्स के नौवें सीजन को भी होस्ट कर रही हूं… हां ऐसा नहीं है कि मैं द कपिल शर्मा शो नहीं करूंगी, लेकिन मैं वहां नियमित रूप से नजर नहीं आऊंगी। मैं शो के कुछ एपिसोड का हिस्सा बनूंगी… दरअसल अब मेरा एक बच्चा भी है और मेरे पास पहले से कुछ इवेंट है, जिन्हें लेकर मैं काफी बिजी हूं।