अब इन सितारों ने The Kapil Sharma Show में काम करने से किया मना, कैसे चलेगा कपिल शर्मा शो?

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल कपिल शर्मा अपने कॉमेडी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन नए अवतार में लेकर आने वाले हैं, जिसकी झलक हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम (Kapil Sharma Instagram) अकाउंट के जरिए दिखाई थी। कपिल शर्मा ने अपने पोस्ट के जरिए यह बताया था कि वह अपने शो के नए सीजन में नए अवतार में नजर आने वाले हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो (Kapil Sharma Comedy Show) से कई बड़े कलाकारों ने कन्नी काट ली है। इस लिस्ट में कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) से लेकर सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) तक का नाम शामिल है।

कृष्णा अभिषेक

कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। हाल ही में उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें कुछ एग्रीमेंट से जुड़ी परेशानियां है, जिसके कारण उन्होंने शो से किनारा कर लिया है। ऐसे में यह साफ है कि कपिल शर्मा के इस नए कॉमेडी सीजन में कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर नहीं आएंगे।

भारती सिंह

द कपिल शर्मा शो में कई किरदार निभाने वाली भारती सिंह वैसे तो शो का हिस्सा होंगी ,लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह हर एपिसोड में नजर नहीं आएंगी। खुद भारती सिंह ने बताया है कि वह फिलहाल वह सारेगामापा को होस्ट कर रही है, जिसकी वजह से द कपिल शर्मा शो के हर एपिसोड में नजर आ पाना उनके लिए संभव नहीं है।

सुदेश लहरी

द कपिल शर्मा शो के पिछले सीजन में नजर आने वाले कॉमेडियन सुदेश लहरी भी इस बार कपिल के शो का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि कपिल के उनके शो से जुड़ने को लेकर अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आई है, जिसके चलते यही माना जा रहा है कि सुदेश लहरी इस बार शो का हिस्सा नहीं होंगे।

सुमोना चक्रवर्ती

बड़े अच्छे लगते हैं फेम सुमोना चक्रवर्ती ने भी कपिल शर्मा शो से दूरी बना ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह इस बार द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि इस मामले पर अब तक एक्ट्रेस या मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।

रोशेल राव

रोशेल रावत भी इस बार कपिल शर्मा के शो में नजर नहीं आने वाली है। हालांकि रोशेल राव को लेकर मेकर्स की ओर से अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है, जिसके चलते यही माना जा रहा है कि रोशेल राव द कपिल शर्मा शो के नए सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।