कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कभी गुत्थी तो कभी डॉक्टर का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) हमेशा जब भी स्क्रीन पर नजर आते हैं, तो वह अपने कॉमिक अंदाज से हर किसी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं। वही हाल फिलहाल सुनील ग्रोवर बने गुत्थी (Sunil Grover As Guthi) ने अपनी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल (Sunil Grover Viral Image) हो रही है। गुत्थी की इस तस्वीर को देख आपका भी सर चकरा जाएगा। खास बात यह है कि इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sunil Grover Instagram) पर खुद सुनिल ग्रोवर ने शेयर किया है। इस फोटो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
गुत्थी को लगे पंख…!
सुनील ग्रोवर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पॉपुलर किरदार गुत्थी की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस फोटो को अपने ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस फोटो को देखकर लोगों के चेहरे पर एक बार फिर हंसी के ठहाके नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सुनील ग्रोवर ने अपने किरदार गुत्थी को कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया है। उन्होंने एक लड़की की तस्वीर पर दो चोटियों और अपने चेहरे के लुक को मॉर्फ किया है।
View this post on Instagram
सुनील ग्रोवर ने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा- फ्रेंच रिवेरा… इस फोटो पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि इस तस्वीर को देखने के बाद वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बता दें सुनील ग्रोवर ने जिस फोटो पर मॉर्फ किया है, वह एक तुर्की स्टार मरियम उजेरली की है। इस ड्रेस के लिए उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी थी। वहीं अब सुनील ग्रोवर ने इस लुक को नॉर्फ कर लिया है, जिसे लेकर वह भी काफी तारीफें बटोर रहे हैं।